EPaper SignIn

हिमाचल: सड़क हादसे में गौमाता की गई जान
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर, भोरंज तहसील के अंतर्गत जाहू के निकट हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने गाय को वीरवार शाम के करीब टक्कर मार दी थी। गौ रक्षक भरेड़ी के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर गौमाता को बचाने की पूरी कोशिश की परन्तु पूरी तरह जख्मी होने के कारण गौमाता को नहीं बचा पाए। गौ माता के कान पर टैग नंबर 10005224017 लगा हुआ था। जब गौ रक्षक दल ने छानबीन की तो पता चला कि या गाय जाहू गौशाला की थी। गौ रक्षक दल ने जब गौशाला प्रधान से बातचीत की और पूछा कि गाय हाईवे पर शाम को कैसे पहुंच गई, तो प्रधान ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। वह गौ रक्षकों से बदतमीजी से पेश आया और उसने कहा कि मैंने जेसीबी वाले को बोल दिया है। लेकिन सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक कोई जेसीबी नहीं आई। हार कर गौ रक्षकों ने अपनी ओर से प्राइवेट जेसीबी मंगाकर, गड्ढा खुदवाया और गौमाता की अंतिम यात्रा में अपनी भागीदारी दी। इस मौके पर भाई प्रिंस जी, रजनीश जी और सुशील जी के साथ अन्य साथी मौजूद रहे। प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे गौशाला प्रधानों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जो गौ माता को हाईवे पर छोड़ देते हैं। ID 151049876 Bureo Hamirpur (H.P.) Rattan Chand 7833890204 Date- 07/08/2020

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात