EPaper SignIn

सुपौल के कैंप परिसर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम ।
  • 151110480 - FAIZ ALAM 0



बिहार के सुपौल जिले थाना राघोपुर के अंतर्गत में राखी आपदा प्रहरियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा सुपौल के निष्ठावान जिला महामंत्री आलोक चौधरी के देश प्रेम की भावना और एनडीआरएफ के जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धा के फल स्वरुप 09वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गनपतगंज सुपौल के कैंप परिसर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश झा व संचालन जिला महामंत्री आलोक चौधरी ने किया कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया उपस्थिति भाजयुमो की महिला साथी द्वारा नवी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गनपतगंज सुपौल के जवानों की कलाई पर राखी बांध बांध कर मुंह मीठा करवाया गया परिसर में कार्यक्रम के स्मृति में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रकाश झा जिला महामंत्री आलोक चौधरी एवं नवि एनडीआरएफ के गनपतगंज के असिस्टेंट कमांडर विनय कुमार एवं इंस्पेक्टर विपिन कुमार द्वारा बिल्वपत्र बेल के पौधे का रोपण संयुक्त रूप से किया गया अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रकाश झा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भी देशवासियों की रक्षा हेतु जान की बाजी लगाने की एनडीआरएफ के जवानों के जज्बे को मैं व्यक्तिगत रुप से और भाजयुमो सुपौल की पूरी टीम की ओर से दिल से सलाम करता हूं रक्षाबंधन का यह कार्यक्रम भाजयुमो सुपौल की ओर से महज एक प्रतीक कार्यक्रम है भाजयुमो सुपौल की पूरी टीम सदैव देश की सेना और जवानों के साथ है नोवी बटालियन गनपतगंज के असिस्टेंट कमांडर विनय कुमार ने कहा कि भाजयुमो सुपौल से आए हुए सभी बहनों व पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम हेतु बहुत-बहुत साधुवाद कि आपकी वजह से कैंप के जवानों को रक्षाबंधन पर्व के उमंग व उल्लास का अनुभव हमारे कैंप परिसर में भी प्राप्त करने का मौका मिला। देखें सुपौल से फैज आलम की रिपोर्ट। 151110480

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र