EPaper SignIn

पश्चिम बंगाल:शहीद दिवस का अनुपालन
  • 151066073 - AJOY KUMAR CHOWDHURY 0



तृणमूल कांग्रेस की ममता सरकार ने आज वर्चुअल मीटिंग कर शहीद दिवस का पालन किया।ज्ञातब्य हो कि कोलकाता के धर्मतल्ला में पुलिस की गोली से तृणमूल कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी,कइयों के सिर फूटे थे, जख्मी हुए थे।इसी उपलक्ष्य में तृणमूल कांग्रेस शहीद दिवस का अनुपालन करती है।खड़गपुर शहर के हर वार्ड, हर बूथ, हर कार्यालय में इसे मनाया गया।तृणमूल कॉन्ग्रेस के खड़गपुर सदर विधायक प्रदीप सरकार, टाउन प्रेसिडेंट रवि शंकर पांडेय, देबाशीष चौधरी, ,निर्मल घोष के अलावा सभी दिग्गज नेताओं ने अपने अपने कार्यक्षेत्र में पार्टी पताका फहरा कर इस दिन शहीद हुए कार्यकर्ताओं को याद किया।वार्ड 25 के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता विवेकानंद दास चौधरी ने अन्य कार्यकर्ताओं को आज के महत्व को बताते हुए उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। निर्मल घोष ने कहा कि सी पी एम सरकार की ज्याजतिओं का नतीजा था की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर प्रताड़ित किया जा रहा था।देखें पश्चिम बंगाल से अजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट(151066073)

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात