EPaper SignIn

कानपुर मे अपराधियों से मुदभेड करते हुये शहीद अनूप सिंह के घर पर मातम का माहौल है, लोगों का आना जाना लगा है। घर के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



विशाल रावत फास्ट न्यूज इंडिया ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ ,,प्रतापगढ़ के मानधाता एरिया अन्तर्गत बेलखरी गांव के रहने वाले अनूप सिंह के गांव मे मातम का माहौल है, हर कोई गमगीन है । किसी ने अपना भाई खोया है तो किसी ने अपना बेटा तो कहीं किसी ने अपना बेटा। हर किसी के आंखो मे आंसू है, हर कोई नम आंखो से याद कर रहा है। शहीद अनूप सिंह कानपुर के कंधना चौकी मे तैनात थे, अपराधियों से लडते हुये शहीद हो गये। शहीद अनूप अपने तीन भाईयों मे मझला भाई था। अनूप के एक बेटा सूर्यांश जो छह साल का है और एक बेटी गौरी बारह साल की है शहीद के बडे भाई ने नम आंखो से बताया कि उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली कि अनूप शहीद हो गये है। कल ही उन्होंने चार अपराधियों को पकडा था।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात