EPaper SignIn

किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए- जिलाधिकारी वाराणसी
  • 151000007 - GYANSHANKAR TRIPATHI 0



किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए- जिलाधिकारी* जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में तीसरे एनवीएस नेशनल बाक्सिग चैम्पियनशिप 2019 (गर्ल्स) के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बाक्सिंग प्रतियोगिता की विधिवत शूरुआत करने की घोषणा करने के बाद जयपुर और लखनऊ के खिलाड़ियों की रिंग में फाइट शुरू कराया। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। स्पोर्ट्स को पढ़ाई के साथ जरूरी बताते हुए कहा कि शरीर स्वस्थ्य रहेगा तो मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। अलग अलग प्रदेशों से आयी खिलाड़ियों को भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक राजधानी वाराणसी के घाटों, टीएफसी सहित अनेकों दर्शनीय स्थलों पर घुमाने के लिए खेल संघ के पदाधिकारियों से कहा। नवोदय विद्यालय की मांग पर बॉक्सिंग रिंग के ऊपर शेड लगवाने तथा विद्यालय के पीछे मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने के आग्रह पर विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। आयोजन की अध्यक्षता अपराजिता सोनकर, सहायक आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति एस के झा, प्रिंसिपल पी के सिंह सहित छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात