EPaper SignIn

बारिश से हुआ गोंडा बलरामपुर राजमार्ग जलमग्न
  • 151139609 - KAUSHAL KISHOR SHUKLA 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता गोंडा कौशल किशोर शुक्ला 151139609 यूपी के गोंडा जिले में मानसून के सक्रिय होते ही रविवार से झमाझम बरसात शुरू हो गई।रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश का सिलसिला आज दूसरे दिन भी बदस्तूर जारी है।लेकिन कस्बे में जल निकासी के इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं।इस दौरान इटियाथोक कस्बा स्थित गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग जलमग्न हो गया। स्थानीय लोगों की मानें,तो कितनी ही सरकारें बनीं लेकिन पानी निकासी का सही इंतजाम आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई है। हालांकि, विगत वर्षों में करोड़ों रुपये खर्च कर टू लेन सड़क का निर्माण तो कराया गया, लेकिन पानी को कहां निकाला जाए, इसका इंतजाम आज तक नहीं हो पाया है। लोगों ने बताया, कि आधी-अधूरी योजना व जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पानी बीच सड़क पर भरा रहता है।यही कारण है कि बाजार में लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं।बरसात के दिनों में तो पूरा कस्बा जलमग्न हो जाता है, लेकिन उसके बाद भी समस्या समाधान के लिए कोई भी जिम्मेदार गंभीर नहीं है।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात