EPaper SignIn

वैकल्पिक व्यवस्था बंद, बिना डाक्टर के संचालित किया जा रहा अस्पताल
  • 151042980 - MANORANJAN KUMAR JHA 0



ग्रेटर नॉएडा :बिलासपुर नगर पंचायत क्षेत्र की पच्चीस हजार आबादी सहित आसपास के 36 गांवों की भी स्वास्थ्य देखभाल की जिम्मेदारी बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है। इसके अंतर्गत छह उपकेंद्र कनारसी, धनौरी, दादूपुर, नवादा, बिलासपुर आते हैं। सभी को बंद कर कोविड ड्यूटी में लगा दिया गया है। जिस कारण बिलासपुर नगर व 36 गांव के ग्रामीण कोरोना महामारी व खांसी जुकाम बुखार से बचने के लिए क्षेत्रीय समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से बचाव की गुहार लगा रहे थे। जिसको संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक ठा. धीरेंद्र सिंह द्वारा पंद्रह दिनों के लिए डाक्टरों की टीम व दवाएं मुहैया कराई गई थी। जो बीते शनिवार को चले गए। सोमवार से फिर वार्ड ब्वाय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर की बागडोर अकेले संभालने को मजबूर हो रहा है। बुधवार को बिलासपुर देहात के गांव ईसेपुर निवासी ओंकार भाटी के नेतृत्व में बिलासपुर पीएचसी पर डाक्टर व फार्मासिस्ट मांग प्रमुखता से उठाई जा रही है। बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डाक्टर व महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी कोविड में लगाई जाने के कारण सोमवार से अस्पताल को वार्ड ब्वाय दिनेश कुमार को बैठा दिया गया। बिना डाक्टर व दवाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण कैसे मरीजों का भला होगा। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पहले भी बिना डाक्टर के महीनों संचालित किया जाता रहा है। बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फिर उसी राह पर संचालित किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय मरीजों में रोष व्याप्त है। देखे मनोरंजन झा की रिपोर्ट 151042980

Subscriber

173754

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात