EPaper SignIn

सफ़ेद हाथी के दाँत बना सिलार खुर्द में नल जल का जलमीनार
  • 151037793 - BIRENDRA YADAV 0



बिहार के औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड के सरगांव पंचायत के वार्ड नंबर 2 के ग्राम सिलार खुर्द में नल जल योजना का पानी ग्रामीणों के दरवाजा तक नहीं पहुँचा है। जिसको लेकर गांव वालों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग के गांव में पी,एच,डी, विभाग से नल जल का कार्य हुआ तो है। गांव में जल मीनार भी खड़ा हो गया और हर घर के दरवाजे तक नलकूप भी लगा दिया गया है। लेकिन हकीकत यही है कि अभी तक गांव वाले को नल जल का पानी नसीब नही हुआ है। तप्ति गर्मी के प्रभाव से चापा कल का जल अस्तर काफ़ी नीचे की ओर चला गया है। जिस वजह से कल से पानी नही निकल रहा है। इसको लेकर गाँव मे पानी के लिए बहुत किल्लत है। और ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की ओर से जब हमारे गांव में नल जल का योजना आया था तो हम लोग उत्साहित हुए थे। लेकिन अब हम लोगों को नल जल का पानी गर्मी के दिनों में पीने के लिए मिलेगा की नही कुछ समझ मे नही आ रहा है। हकीकत जमीनी अस्तर तक ही रह गया। हम लोगों के घर में जब पी,एच,डी विभाग से नल जब लग रहा था। तो हर घर के मुखिया से आधार कार्ड का मांग किया गया था। जब हम लोग आधार कार्ड देकर पी,एच,डी, बिभाग के कर्मचारियों से पूछा गया कि नल जल का पानी हम लोगों को घर तक कब पहुंचेगा। तो उन्होंने बोला कि दो-चार दिन के अंदर में आप लोगों को नल जल का पानी मिलेगा लेकिन 4 महीने बीत गया कुछ भी नही हुआ। हम सभी ग्रामीण सरकार एवं पी,एच,डी, विभाग के अधिकारियों से अपील करते है कि जितना जल्दी हो सके हम लोगों को गांव में नल जल का पानी दिया जाए ताकि हम लोगों को पीने का स्वच्छ जल का नसीब हो सकें। औरंगाबाद से बीरेंद्र यादव की रिपोर्ट 151037793

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात