मैड्रिड स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत नई दिल्ली छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार नई दिल्ली कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर नई दिल्ली 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात नई दिल्‍ली 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव नई दिल्ली आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट नई दिल्ली Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV नई दिल्ली राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा मुंबई इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा
EPaper SignIn
मैड्रिड - स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत     नई दिल्ली - छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार     नई दिल्ली - कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर     नई दिल्ली - 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात     नई दिल्‍ली - 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव     नई दिल्ली - आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट     नई दिल्ली - Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV     नई दिल्ली - राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा     मुंबई - इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा    

ख़बर का असर, सात माह से फरार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
  • 151127612 - KAMAL CHOUHAN 0



मध्य प्रदेश के जनपद उज्जैन के थाना क्षेत्र खाचरौद में प्रकाशित हुई ख़बर का असर देखने को मिला, बता दे कि सात माह से फरार चल रहें आरोपियों को खाचरौद पुलिस को आख़िरकार गिरफ्तार करना ही पड़ गया। खाचरौद पुलिस पर आएं दिन इनकी कार्यशैली को लेकर उंगलियां उठती आ रही है जिसे निराधार तो कतई हम नहीं कह सकते हैं, इसके लिए आधार है, नापाखेड़ा निवासी युवक की आत्महत्या करने के लिए मारपीट कर मजबूर करने वाले आरोपियों के विरुद्ध मृतक के मृत्यु पूर्व के विडियो साक्ष कथन के बावजूद छह माह तक अपराध पंजीबद्ध नहीं करना, मिडिया और समाज के दबाव के चलते अपराध पंजीबद्ध करना और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करना वाजिब कारण है, कारण यह भी पर्याप्त हैं की डायल १०० की मदद मृतक द्वारा मृत्यु पूर्व मागंना और डायल १०० गांव में जाने के बाद अर्थ के दल-दल में फंसकर रह जाना , मजबूरी में मृतक राजेश पाटीदार को मोत को गले लगाना या उसकी हत्या कर दी जाना खाचरौद पुलिस की छवि धुमिल करने के लिए पर्याप्त कारण है। इतना ही नहीं खाचरौद पुलिस का आरोपियों को भरपूर संरक्षण, आजतक दिया हुआ था , मजबुरन आज पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी कर बिना पुलिस रिमांड मांगे , जेल वारंट बनवाना भी पुलिस को संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा है, जबकि मिडिया ने एसडीओपी के समक्ष एक आरोपी को इस प्रकार के कृत्य करने का आदतन अपराधी बताया हुआ था, यदि उस आरोपी से पुलिस सघन जांच करती तो ओर भी राज उगलने की संभावनाएं थी, किन्तु पुलिस ने सबकुछ ऐसी कार्रवाई की जैसे सबकुछ पूर्व निर्धारित था। क्या जिला पुलिस अधीक्षक ,इस प्रकरण को अधर में लटकाने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई करेंगे, क्या डायल १०० के स्टाफ पर कार्रवाई करेंगे जिन्होंने राजेश पाटीदार की सूचना पर , गांव में जाने के बाद भी जानबूझकर उस तक डायल १०० नहीं पहुंची , क्या डायल १०० को रोकने वाले लोगों की खोज करेंगे ? बहुत कुछ बाकी है अभी इस खेल में ओर राजेश पाटीदार की आत्महत्या या हत्या के राज़ में। देखना होगा एसडीओपी एवं एसपी साहब क्या कार्रवाई करते हैं इस मामले में ओर इस मामले को लंबीत रखने वालों पर तथा साक्ष्यों को छेड़ने वालों को अवसर उपलब्ध करवाने वालों पर ,,,? (एसडीओ के आश्वाशन ओर आदेश की निकल गई हवा, एक माह पूर्व एसडीओपी ने मिडिया के सामने दम भरा था मुलजिम को एक दो दिन में गिरफ्तार करने का ,एक माह बाद भी नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी। मृत्यु पूर्व के कथन ओर साक्ष को, माननीय न्यायालय मानती हैं, खाचरौद पुलिस नहीं । मृतक की मृत्यु के छह माह पश्चात सामाजिक आक्रोष के चलते, हुई प्राथमिकी दर्ज । सात माह पश्चात भी पुलिस एक भी आरोपी को नहीं पकड़ रही है। पुलिस पर लग रहें हैं आरोपियों से लाखों रुपए लेकर, फरारी कटवाने ओर साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करवाने का आरोप , एसडीओपी भी भूल रहे हैं एक माह पूर्व मिडिया को दिए अपने बयान, खाचरौद पुलिस खुद पुलिस ओर खुद बन रही हैं इस प्रकरण में न्यायालय,,,क्या खाचरौद पुलिस आरोपियों के किसी वचन से बंधी हुई है? माननीय उच्च न्यायालय के दरवाजे खटखटाने की चल रही है तैयारी। नापाखेड़ा निवासी युवक के साथ पांच व्यक्तियो द्वारा मारपीट कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करना एवं उसका विडियो बनाकर खुलासा, मृतक युवक द्वारा करना , मार से बचने के लिए डायल १०० को बुलाना ओर डायल १०० भी अर्थ में धंसकर परेशान युवक तक नहीं पहुंचना । पुलिस की सारी कारगुज़ारियों को संदेह की परिधि में खड़ा कर रही है। आरोपियों के भय से दबी जुबान, पुलिस पर आरोप लग रहे हैं लाखों रुपए की देन लेन के आरोप।. हत्या के छ: माह बाद पत्नी सहित 5 पर प्रकरण दर्ज लेकिन गीरफ्तारी आजतक नही हुई , एसडीओपी के दम पूर्वक बयान की हवा निकलते दिखाई दे रही है। *संक्षिप्त विवरण* खाचरौद थाना के गाँव बरथून नीवासी राजेश पाटीदार जो ग्राम नापाखेड़ी में 10 वर्ष से घर जमाई बनकर रहता था , 29 अगस्त की रात को राजेश के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ कि 30 अगस्त का सुरज उगते ही अपनी जीवन समाप्त करना पड़ा ? कारणों का विडियो मृतक ने खुद बनाकर जारी किया हुआ है, जिसे खाचरौद पुलिस जानबूझकर कर रुपयों के दम पर जानकर भी अनजान छह माह तक बनती आ रही थी। मृतक अपने पिछे दो मासूम बच्चें और माँ बाप को छोड़ गया हैं,जो पुलिस के अ संहयोग एवं आरोपियों की गूंडाई से कुछ भी बोल नही पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजेश की पत्नी कुछ दिन पहले ही अपने ससुराल गयी हुई थी, मृतक राजेश पाटीदार ने मरने से कुछ देर पहले ही एक विडियो बनाकर अपने स्टेटस पर वायरल किया था, मृतक राजेश ने 29 अगस्त की रात्रि को हुई मारपीट की घटना की जानकारी 100 डायल को भी दी थी, उसके घर तक डायल 100 नहीं पहुचने से वह और डर गया, रात भर सोचते हुए सोया नहीं और सुबह होते ही सल्फास गटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली. संदेह हैं यह भी की आरोपियों ने बलात सल्फास ज़हर खिलाया हो। आखिर ऐसा कदम राजेश ने क्यों उठाया,? उसने मरने के पहले विडियो में जीनके नाम बताया उन्होंने राजेश के साथ 29 अगस्त की रात्रि को झुठे आरोप लगाते हुए, बुरी तरह मारपीट करके उसे बेइज्जत क्यों किया ? रात्रि की घटना से इतना भयभीत हो गया की जींदा रहा तो ये दरिंदे उसे जीने नही देंगे, जीससे हताश होकर राजेश ने अपने ही हाथो जीवन लीला समाप्त कर ली हो,, सवाल कानुन के रखवालो से है क्यों नहीं पहुची 100 डायल राजेश तक, किसने उस रात उनको रोका था, राजेश के विडियो की गहराई तक क्यों नहीं पहुचे खाचरौद टी आई रविंद्र सिंह बारीया और रामकिशन सिगावत जांच अधिकारी ? क्यो मिडिया में खुलासा नहीं किया हत्या का राज.. ? कंई कारण ऐसे हैं जिसके कारण खाचरौद पुलिस की भुमिका पर संदेह जताया जा रहा है। हत्या के छ: माह बाद पत्नी सहित 5 पर प्रकरण दर्ज किया, ओर सारे साक्ष्य प्रभावित करने के बाद पुलिस ने सात माह बाद गिरफ्तार किया है। आइए हम आपको सुनाते हैं उस रात की घटना का विडियो जो चीख चीख कर हत्यारों के नाम पुकार रहा है ,फिर पुलिस ने क्यों अपने घुटने टेक दिए, क्योंकि राजेश को मरने के लिए मजबूर करने वालो पर मेहरबान रही है? हमारे पास बतौर साक्ष्य के विडियो सुरक्षित हैं। उज्जैन से कमल चौहान की रिपोर्ट 151127612

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

मैड्रिड - स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत     नई दिल्ली - छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार     नई दिल्ली - कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर     नई दिल्ली - 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात     नई दिल्‍ली - 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव     नई दिल्ली - आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट     नई दिल्ली - Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV     नई दिल्ली - राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा     मुंबई - इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा