EPaper SignIn

नर्सेज एसोसिएशन ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन
  • 151127425 - JAYANT PORWAL 0



राजस्थान के जिला झालावाड़ थाना झालरापाटन अंतर्गत राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत)ब्लॉक झालरापाटन की कार्यकारिणी का गठन हुआ, एवं कोटा संभागीय धरने की तैयारियों पर चर्चा सम्पन्न हुई। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) ब्लॉक झालरापाटन की बैठक का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झालरापाटन में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया, जिसमें ब्लॉक के सभी नर्सेज कार्मिको ने भाग लिया। मीटिंग में सर्वसम्मति से झालरापाटन ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम पाटीदार, अशोक शर्मा, सुधांशु हर्षवाल, मनोज खलोरा, जिला संरक्षक ज़ाकिर हुसैन मंसूरी, जिला संयोजक अरुण श्रृंगी, जिलाध्यक्ष ललित गुर्जर, जिला कार्यसमिति सदस्य वैभव जोशी, दीपक गुप्ता की उपस्थिति में संरक्षक कैलाश गुप्ता, संयोजक महेन्द्र सोनी, सह संयोजक प्रमोद श्रृंगी, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण भारती पाटीदार, उपाध्यक्ष संजय छीपा, सचिव सुरेन्द्र राठौर, सह सचिव अल्ताफ अली, मीडिया प्रभारी जोयब अली, अशोक नागर, प्रवक्ता राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष केवल सुमन, महिला प्रतिनिधि रजनी बाला मीणा, संतोष लोधा, अस्मा नाज़, सीमा सोनी, दीपमाला, सलाहकार समिति में प्रेमनारायण पाटीदार, राजेन्द्र छीपा, ज़ाकिर हुसैन पठान, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार सुमन, संतोष श्रृंगी, मनोज मीणा, बृजेश गोस्वामी, सुरेश नागर, महेश पारेता, निशांत वर्मा, विधि वर्मा, रेखा नाथ, संघटन मंत्री अरविंद मीणा, हंसराज सुमन, विश्वेन्द्र उपाध्याय, प्रमोद मीणा, अनिल कारपेंटर को मनोनीत किया गया। बैठक में संघटन के प्रांतीय आव्हान पर फ्रंट लाइन नर्सेज कोरोना वारियर्स के चल रहे राज्यव्यापी संघर्ष के क्रम में 5 मई को कोटा संभाग में नर्सेज के 11 सूत्रीय ज्वलंत व जायज मांगो के समाधान हेतु प्रस्तावित धरने व सत्याग्रह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किया गया एवं नर्सेज एकीकृत संघटन के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना जी के झालावाड़ दौरे की तैयारी हेतु चर्चा एवं अपील की गई। झालरापाटन से जयन्त पोरवाल की रिपोर्ट 151127425

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात