EPaper SignIn

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 10 अप्रैल को
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



ऊत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 10 अप्रैल, 2021 (द्वितीय शनिवार) को प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक जिला न्यायालय सहित वाह्य स्थित, दीवानी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्री-लिटीगेशन के निम्न वादों का निस्तारण किया जायेगा जैसे भरण पोषण, धारा 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, आपराधिक शमनीय व सिविल, श्रम विवाद विद्युत व जलकर बिल सम्बन्धित मामलो का निस्तरणर किया जायेगा। इसके अलावा न्यायालयों में लम्बित शमनीय प्रकृतिक के आपराधिक वाद अपराध 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, आपराधिक शमनीय व सिविल, श्रम विवाद विद्युत व जलकर बिल, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक मामले (तालाक को छोडकर), भूमि अधिग्रहण, भुगतान व भत्तों से सम्बन्धित सर्विस के मामले व जिला न्यायालय में लम्बित राजस्व वाद एवं अन्य सिविल मामले (किरायेदारी, सुखाधिकार, व्यादेश) आदि मामलों को निस्तारित किया जायेगा। उन्होने कहा है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है वे किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित न्यायालय में स्वंय या अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर अपने मामले को नियत करवा सकते है या एडीआर केन्द्र, रूद्रपुर में बने ड्राप बाॅक्स में अपना आवेदन जरिये अधिवक्ता से ड्राप करवाकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने कहा कि अधिक जानकारी के लिये हैल्प डैस्क नम्बर-9837259382, 9411531449, 7500888880, ई-मेल- dlsausnagar@gmail.com फोन नम्बर-05944-250682 पर सम्पर्क कर सकते है। डिस्ट्रिक इंचार्ज उधमसिंह नगर से शाहनूर अली की रिपोर्ट 151045804

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात