EPaper SignIn

मृतक मरीज के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व कांग्रेस विधायक
  • 151149799 - SUNIL KUMAR TIWARI 0



वाराणसी बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के आईसीयू में डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज को बिना जरुरत ही प्लाज्मा चढ़ा दिया गया, जिसके बाद बीती रात को मरीज की हालत गंभीर होने के बाद उसकी मौत हो गई। जिस पर मरीज के परिजनों ने हंगामा कर दिया और शव को लेने से इंकार भी कर दिया। वहीं मृतक मरीज के परिवार से मिलने रविवार को पूर्व विधायक अजय राय भी बीएचयू पहुंचे और परिजनों से मिलकर अपना शोक व्यक्त किया। मौके पर बीएचयू पहुँचे पूर्व विधायक अजय राय ने बीएचयू प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की यह तथाकथित एम्स के हालात हैं। लगातार बीएचयू की लापरवाही सामने आ रही है। आज लापरवाही दुर्व्यव्यवस्था के चपेट में आने से रमेश सिंह की मृत्यु हो गयी। अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र काशी आज स्वास्थ सुविधाओं को लेकर शून्य है। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता जनता के सामने है। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्य को नहीं समझ रहे हैं. लगातार जनता को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है और आय दिन लोगों की जान जा रही है। अजय राय ने कहा कि इस प्रकरण की जितनी निंदा की जाए कम है। तत्काल प्रभाव से स्थानीय सांसद प्रधानमंत्री मोदी इस प्रकरण को अपने संज्ञान में ले व अपने संसदीय क्षेत्र की चिकित्सा अव्यवस्था को स्वीकार करते हुए जाँच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करें। बता दें, जिले के मंगारी निवासी रमेश सिंह (65) को परिजनों ने 25 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां आईसीयू में बेड नंबर 4 पर उनका इलाज चल रहा था। मरीज के बेटे अजय सिंह के मुताबिक उनके पिताजी की सेहत में सुधार हो रहा था और डॉक्टरो ने उन्हें वार्ड में शिफ्ट करने को कहा था। लेकिन 2 अप्रैल को जब वह आईसीयू में पिताजी को देखने गए तो वहां उनको प्लाज्मा चढ़ाया जा रहा था, जबकि उन्हें प्लाज्मा चढ़ाना ही नहीं था । भगवानपुर से सुनील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 151149799

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात