EPaper SignIn

पेयजल मंत्री के दौरे से बंधी उम्मीद
  • 151110606 - MOHAMMAD SHAHEED 0



खबर उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के बाज़पुर से हैं जहाँ आज पूर्व सांसद बलराज पासी के आवास पर कार्यकताओं से मिले पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ,तो वहीं कार्यकर्ताओं ने पेयजल मंत्री के समक्ष पानी सबंधी ज्ञापन भी सौपा। बतादें कि आज पूर्व सांसद बलराज पासी के आवास पर पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल कार्यकर्ताओं से मिलने पँहुचे।जिसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्बहोंने बताया कि क्षेत्र में गिरते हुए जलस्तर पर सरकार काम कर रही है जिन क्षेत्रों में पानी सुख गया है , उन जगहों पर पानी के टैंकर भेजे जा रहे है, जिससे कि लोगों को पीने के पानी की समस्या ना हो। इसके साथ ही जगह जगह पर तालाब आदि बनाये जा रहे है , जिससे कि पानी का जलस्तर कम ना हो , साथ ही उन्होंने बताया कि 2023 तक पेयजल की सभी समस्या हल हो जायेगी। देखें बाजपुर से मोहम्मद शहीद की रिपोर्ट 151110606

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात