EPaper SignIn

बम की सूचना पर पहुंची सीआरपीएफ, जांच में तार बरामद
  • 151037793 - BIRENDRA YADAV 0



बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा गांव के नजदीक कोयल नहर पर निर्माणाधीन सड़क में बम लगाये जाने की सूचना पर सीआरपीएफ 47 बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर ,कोबरा 205 के अधिकारी सहित देव थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा, पीएसआई मनेश कुमार दल बल के साथ पहुँचे और नहर पर मेटल डिकेक्टर के सहयोग से जांच प्रारम्भ की गई। हालांकि नहर से जिस प्रकार से तार निकाला गया उससे साफ लग रहा था कि नक्सली किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक थे। जांच के बाद यह पाया गया कि किसी किसान या असमाजिक तत्वों की करतूत उजागर हुई है। नहर पर बन रहे सड़क में तार की मोटाई अत्यधिक होने की वजह से यह पता चला कि यह पूरी तरह से फेंक है जिसके बाद जवानों ने उक्त सड़क से तार को निकाला। औरंगाबाद से वीरेंद्र यादव की रिपोर्ट 151037793

Subscriber

173740

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात