EPaper SignIn

आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी में क्वालिटी वाई डिजाइन सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ
  • 151113014 - CHARANJIT SINGH 0



मोगा, 31 मार्च -राज्य की प्रमुख शिक्षण आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी में क्वालिटी वाई डिजाइन सर्टिफिकेट कोर्स को आज प्रारंभ किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के वाइस प्रिंसीपल एवं कंट्रोलर आफ एगजामीनेशन डा. आर.के.नारंग ने बताया कि क्वालिटी वाई डिजाइन सर्टिफिकेट का कोर्स संस्था में आज से प्रारंभ किया गया है। जसकी ट्रेनिंग बहुत ही अनुभवी एवं डिपार्टमैंट आफ फार्मास्यूटिक्स के हैड डा. सुनील गुप्ता के द्वारा दी है। इस ट्रेनिंग को प्रथम चपण में शिक्षकों को क्वालिटी वाई डिजाइन सर्टिफिकेट कोर्स पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद एम.फार्म एवं पी.एच.डी के छात्रों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। संस्था के डायरैक्टर डा.जी.डी.गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को क्यूवीडी पर ट्रेनिंग देना है, ताकि विद्यार्थियों को फार्मास्यूटिकल कंपनियों एवं अन्य रिसर्च सैक्टर के साथ-साथ एकैडमिक में उच्च पदों पर कार्य करने का मौका मिलेगा व इसकी बहुत ही आवश्यकता को देखते हुए इस निर्णय को लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों का चहुमुंखी विकास किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी छात्रों के भविष्य के लिए यहां की मैनेजमेंट सभी सुविधाओं को मुहैया करवाया जा रहा है, जो कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकें। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग व सचिव इंजी. जनेश गर्ग ने समूह फैकिल्टी स्टाफ एवं विद्यार्थियों को कोर्स के प्रारंभ करने की शुभकामनाएं दी। फोटो कैप्शन-मोगा के आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी में क्वालिटी वाई डिजाइन सर्टिफिकेट कोर्स के प्रारंभ बारे जानकारी देते हुए संस्था के डायरैक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, वाइस प्रिंसीपल डा. आर.के.नारंग, डा. सुनील गुप्ता।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात