EPaper SignIn

आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी ने हर्बल कलर से मनाया होली का त्यौहार
  • 151113014 - CHARANJIT SINGH 0



मोगा, 30 मार्च ( चरनजीत सिंह ) : राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी के डिपार्टमैंट आफ फार्माकोगनोसी की ओर से हर्बल कलर से होली का त्यौहार मनाया। डिपार्टमैंट आफ फार्माकोगनोसी के हैड डा. अलोक शर्मा ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए व कैमीकल कलरों से दूर रहने के लिए इस डिपार्टमेंट ने हर्बल कलर को प्लास, चुकंदर, पालक, चंदन, हल्दी आदि का उपयोग करके इन कलरों को बनाया। इसको बनाने के लिए संस्था के फैकिल्टी डा. पूर्वी, सुधीर कुमार, सीमा बराड़ एवं छात्रों ने अपना सहयोग दिया। डा. अलोक शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कलर लगाने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता तथा इसको वैसे ही साफ किया जा सकता है, जिससे पानी की भी बचत की जा सकती है। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरैक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, उप प्रिंसीपल डा. आर.के.नारंग ने समूह फैकिल्टी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। फोटो कैप्शन-मोगा के आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी में होली पर्व को मनाते हुए डायरैक्टर डा.जी.डी.गुप्ता, वाइस प्रिंसीपल डा. आर.के.नारंग, डा. अलोक शर्मा व फैकिल्टी स्टाफ।

Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात