EPaper SignIn

गेहूं कटाई की नई मशीन आने से किसान हुए खुश
  • 151127410 - BABLU SINGH 0



खैरथल ।कस्बे के किसान आधुनिक तकनीक से बनाई गेहू काटने की मशीन के आने से काफी खुश नजर आ रहे है । ऑटोमेटिक मशीन का पेहल रोड स्थित नवनिर्मित बिजली घर के पास किसान मुकेश यादव ने बताया कि एक बीघा फसल काटने के लिए गेहूं की मजदूरों के द्वारा कटाई का 4500 रुपये का खर्चा आता है और पूरा दिन लग जाता है । अब उसी फसल को इस मशीन के द्वारा मात्र एक बीघा के दो हजार रुपये खर्चे में एक घंटे के भीतर काट देते हैं ।इससे हमारे धन की और समय की बचत होती है । मजदूरों के पीछे भरे सीजन में चक्कर काट के हम लोग परेशान हो जाते हैं यह मशीन लाने के बाद आसपास के किसानों ने इस मशीन से जो फसल कटवाई है वह राहत महसूस करते हैं ।अब इस मशीन के आ जाने की वजह से हमारा समय व धन बचता है ।

Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात