EPaper SignIn

जहाँ बल्ले चलते हैं, वहाँ साहित्य हिलोरें ले रहा:डॉ रावत
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर संभाग ने राष्टीय राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के उदेश्य से एक विशेष कार्यशाला,हिंदी प्रश्नमंच औऱ पुस्तक प्रदर्शनी, का आयोजन किया ताकि हिंदी अपनी गरिमामयी पहचान में और निखार ला सके।कभी हिंदी अपनी पहचान को तरस रही थी लेकिन आज उसका सर्वांगीड़ विकास हो रहा है।रेलवे के अनिमेष गांगुली स्टेडियम, सेरसा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे राजभाषा कार्यालय के कर्मचारियों एवं सेरव्वो के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सेरव्वो प्रेसिडेंट प्रिया प्रधान ने कहा कि हिंदी में ही वह शक्ति है जो सभी भाषाओं को एक सूत्र में बांध कर रख सकती है।आजादी के मतवालों को भी एकमात्र हिंदी ही एक धागे में संजो कर रख सकी थी।विशिष्ट अतिथि के तौर पर खड़गपुर आई आई टी के वरिष्ठ हिंदी अधिकारी डॉ राजीव रावत उपस्थित थे।ज्ञातब्य हो कि डॉ रावत हिंदी साहित्य जगत में अपनी एक अलग धमक रखते हैं।हरफनमौला रावत जी एक सुविख्यात लेखक, मंच संचालक और एक अच्छे वक्ता हैं।उन्हें राज्य और राष्ट्र स्तर पर कई सम्मानों से नवाजा गया है।उन्होंने कहा कि यह कितने सौभाग्य की बात है कि जिस स्टेडियम से धोनी जैसे दिग्गज निकल कर गए हो, बल्ले और बॉल की जुगलबंदी देखने को मिलती है आज वहाँ साहित्यप्रेमी गोष्ठी कर रहे हैं, साहित्यिक सागर हिलोरें मार रहा है।वहीं सेरव्वो अध्यक्षा श्रीमती प्रिया प्रधान भी रंगमंच से लेकर समाचार उदघोषिका, नवजागरण युगीन कवियत्री, समाजसेवी जैसी कई खूबियों को समेटे हुए हैं।इन विशिष्ट शख्शियत को अपने बीच पा कर पाठक, श्रोता और कलाकार भावविभोर हो गए।इस अवसर पर मंडल प्रवंधक मनोरंजन प्रधान, अपर मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार चौधरी, कार्यक्रम संयोजक एवं राजभाषा अधिकारी राजेन्द्र दुबे,प्रमोद पांडेय ,वेद मिश्रा के अलावा ढेरों अधिकारीगण एवं सुधिगढ़ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते समय ही अधिकारी आस्वस्त हो गए थे कि इसके आयोजन के लिए विशाल प्रांगण की आवश्यकता होगी,इसलिए रेलवे स्टेडियम में इसका आयोजन किया गया।यह अपने तरह का अनूठा और भव्य कार्यक्रम था।पुरस्कारों का वितरण मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोरंजन प्रधान ने किया। पश्चिम बंगाल से स्टेट ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा की रिपोर्ट।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात