EPaper SignIn

खड़गपुर:अमित शाह का रोडशो, उमड़ा जनसैलाब
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर के रेलनगरी के नाम से प्रख्यात खड़गपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक मेगा रोडशो किया।यह रोडशो खड़गपुर के मलांचा स्थित भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ और लगभग एक किलोमीटर तक चला।इस रोड शो में उमड़े जबरदस्त जनसैलाब को देख अमित शाह ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में बदलाव की लहर है। अब बंगाल को सोनार बंगला बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है।बीजेपी सरकार बंगाल में वास्तविक बदलाव लाने में कामयाब होगी, एक बार फिर 'सोनार बांग्ला' बनाया जाएगा। बंगाल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, खड़गपुर सदर से भाजपा घोषित उम्मीदवार हिरण्मय चट्टोपाध्याय के अलावा स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।ज्ञातब्य हो कि पांच वर्ष पहले यह सीट भाजपा की झोली में था और इसके विधायक दिलीप घोष थे, लेकिन घोष के सांसद बनने के बाद लगभग अठारह महीनों के लिए इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा हो गया था जिसे भाजपा पुनः प्राप्त करना चाह रही है।लोग अमित शाह का स्वागत करने के लिए घरों की छतों और बालकनी में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे।अबकी बार दो सौ पार, और जय श्रीराम के उद्घोष से कार्यकर्ता गद गद नहीं समा रहे थे। रोड शो में उपस्थित जनता से मुखातिब अमित शाह ने कहा कि 200 से अधिक सीटों के साथ बीजेपी पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। पश्चिम बंगाल की जनता निश्चित रूप से यहां बदलाव चाहती है और इस बार यहां बीजेपी जीतेगी। अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने टीएमसी सरकार पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि सरकार गठन के बाद भाजपा बंगाल से तुष्टीकरण खत्म करेगी, कट मनी की संस्कृति को खत्म किया जाएगा,बंगाल का सर्वांगीण विकास होगा। रोड शो के दौरान जब अमित शाह से ममता बनर्जी द्वारा खुद पर हुए हमले के दावे के बारे में सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहते। केवल दुआ करते हैं कि जल्द से जल्द ममता बनर्जी स्वस्थ होकर चुनाव प्रचार में लग जाएं। अपनी बात दोहराते हुए अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस बार भाजपा की सरकार बननी तय हैं। बंगाल के विकास के लिए भाजपा संकल्परत है। 15 मार्च यानि सोमवार को अमित शाह झाड़ग्राम जाएंगे, जहां सुबह 11:00 बजे स्थानीय सर्कस मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। झाड़ग्राम के उपरांत उनकी दूसरी जनसभा अपराह्न 1:00 बजे बांकुड़ा जिला अंतर्गत रानीबांध विधानसभा क्षेत्र में होगी। प्रथम चरण के तहत खड़गपुर सदर सहित 29 विधानसभा सीटों लिए 27 मार्च को मतदान होगा।सभी पार्टियां पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी हैं। पश्चिम बंगाल,के खड़गपुर से स्टेट ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा की रिपोर्ट।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात