EPaper SignIn

हिमाचल: महाशिवरात्रि पर्व पर हर रोज भंडारे का आयोजन
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर, तहसील भोरंज के अंतर्गत गांव में सिद्ध गोदडिया मंदिर में 4 मार्च से 12 मार्च तक हर रोज भागवत कथा और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। काफी संख्या में लोग प्रवचन सुनने के लिए प्रतिदिन मंदिर आते हैं। इस मंदिर की कुछ रोचक बातें सुनने को मिली। जहां यह मंदिर स्थित है, पहले वहां पर एक छोटा सा सिद्ध मंदिर था। सन 1978 में बाबा राम दास जी, हिमालय से साधना कर अपने जन्म स्थान भोरंज में अपने घर अपनी मां से भिक्षा मांगने गए। मां से भिक्षा लेकर, एक ऊंची पहाड़ी पर एकांत में उन्होंने अपनी धूनी लगाई। जब गांव वालों को पता चला कि कोई बाबा आए हैं, तो गांव वालों ने बाबा के लिए घास फूस की एक छोटी सी कुटिया बना दी। सन 1979 में बाबा ने इस जगह पर 35 दिन जमीन के भीतर समाधि लगाई। जो बिल्कुल बंद कर दिया गया था। 35 दिन बाद जब बाबा को गड्ढे से बाहर निकाला गया तो उनका शरीर पहले की तरह ही था और गड्ढा भी वैसे का वैसा ही था। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे और लोगों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया था। 22 सितंबर 2002 को बाबा राम दास जी भगवान को प्यारे हो गए। उनकी समाधि इसी स्थान पर बनाई गई। इसके पश्चात बाबा कालिदास जी इस मंदिर के पुजारी हैं और वे ही इस मंदिर की देखरेख करते हैं। जहां एक कुटिया हुआ करती थी, अब वहां विशाल मंदिर बन चुका है। शिवरात्रि के मौके पर आजकल भागवत कथा, शिव कथा, भजन का प्रतिदिन भक्त आनंद देते हैं। कथा वाचक श्री मनोहर लाल शर्मा प्रतिदिन कथा सुनाते हैं और भक्त उनके प्रवचन और कीर्तन सुनकर झूम उठते हैं। यह आयोजन 4 मार्च से शुरू है और 12 मार्च तक चलेगा। आज पांचवा दिन है और आज के भंडारे का आयोजन डॉक्टर रविंद्र कुमार गांव टू के निवासी ने किया है। इसी प्रकार हर रोज कोई ना कोई श्रद्धालु भंडारे का आयोजन करता है। देखे हमीरपुर से रतनचंद की रिपोर्ट Fast News India ID 151049876 Bureo Hamirpur Date 08/03/2021

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात