EPaper SignIn

चैती मेले की तैयारियां शुरू, DM रंजना ने दिए यह निर्देश, ऐसे होगा मेला!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया! (संवाददाता-शाहनूर अली) रुद्रपुर/उधम सिंह नगर! कुमायूं का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला काशीपुर अपने आप में राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं अनेक पौराणिक महत्व संजोये हुए है। यहीं पर स्थित है 52 शक्तिपीठों में से एक चैती परिसर में स्थित शक्तिपीठ बाल सुंदरी मंदिर। माता का यह नाम उनके द्वारा बाल रूप में की गई लीलाओं की वजह से पडा है। इसे पूर्व में उज्जैनी एवं उकनी शक्तिपीठ के नाम से भी जाना जाता था। माता की महिमा के चलते ही हिंदुओं के लिए क्रूर शासक माने जाने वाला औरगंजेब ने इस मंदिर का जीर्णोद्वार कराया था। इस मंदिर पर बने तीन गुंबद आज भी मुगलवंशीय शिल्प की याद दिलाते हैं। किवदंती है कि जब भगवान शिव माता सती के जले हुए शरीर को लेकर पूरे लोक का भ्रमण कर रहे थे तभी माता सती के बांह का अंग यहां पर गिरा और यहां पर शक्तिपीठ स्थापित हो गया। माता के प्रांगण में चैत्रमास में लगने वाला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला लगता है। इस मेले को चैती मेला के नाम से जाना जाता है। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में काशीपुर में आयोजित होने वाले आगामी माह अप्रैल में माॅ बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये मेला की तैयारियां की जाये। उन्होने संयुक्त मजिटेªट काशीपुर गौरव कुमार को निर्देश दिये कि मेला से सम्बन्धित स्थानीय स्तर पर बैठक करना शीघ्र सुनिश्चित करें ताकि मेला के सफल संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां समय से की जा सकें। उन्होने कहा कि मेला स्थल पर पानी, शौचालय, विद्युत, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि व्यवस्था के सम्बन्ध में जो भी प्रक्रियां की जानी है उन्हे ससमय प्लानिंग बनाकर पूर्ण कर लिया जाये।

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - KL Rahul ने बताया थाला ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं     नई दिल्ली - Tesla के सीईओ Elon Musk का भारत दौरा टला, सामने आई वजह; पीएम मोदी से मुलाकात का था प्लान     नई दिल्‍ली - KL Rahul और Ruturaj Gaikwad को बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा, मैच में दोनों कप्‍तानों से हुई गलती     नई दिल्ली - थिएटर से उतरते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारेगी सिविल वॉर     बगदाद - ईरान के बाद अब इराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह     नई दिल्ली - CSK के खिलाफ जमकर चला केएल राहुल का बल्ला, तो पत्नी Athiya Shetty ने सरेआम लुटा दिया प्यार