EPaper SignIn

अवैध ई-रेल टिकिट बनाने के मामले में गिरफ्तार ll
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जनपद कासगंज....... संजय सिंह......... कासगंज /गंजडुंडवारा कस्बा के मोहल्ला खेरू में अवैध रूप से ई रेल टिकिट बनाने के मामले में आरपीएफ ने कार्रवाई की है। दो सगे भाईयों पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही दुकान को सील करते हुए लेपटॉप, मोबाइल, ईआरएस व अन्य सामान को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की है।आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार झा ने बताया कि वह मंगलवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर हमराहों के साथ गंजडुंडवारा के मोहल्ला खेरू में पहुंचे। यहां मैसर्स एहतसाम अंसारी की झमझम इलेक्ट्रिक शॉप के अंदर रेल के ई-टिकिट के बावत जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि यहां से यात्रियों द्वारा रेल के अवैध रूप से ई- टिकिट बनाने की जानकारी दी गई थी। इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूछताछ की गई तो स्वयं को आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट बताया गया। इसके बाद दोनों व्यक्तियों के मोबाइल, लेपटाप चेक करने पर प्रतिबंधित द प्रो एक्सटेंशन, क्विक तत्काल यूजर आईडी, ई मेल आईडी मिलीं। मोबाइल व्हाट्स एप के माध्यम से विभिन्न व्यक्ति को प्रेषित 35 अदद ईआरएस बरामद हुआ, जो सभी तत्काल श्रेणी के पाये गए। व्हाट्स एप चेटिंग पर निजी आईडी पर बना ई टिकट भेजे जाने के बाबत पूछताछ करने पर कुल सात निजी फेंक आईडी पाई गईं। बरामद ईआरएस में सिर्फ दो पर यात्रा शेष, शेष पर यात्रा की जा चुकी है। यात्रा शेष टिकट का मूल्य 1889, जबकि यात्रा की जा चुकी मूल्य 44581 रुपये का ईआरएस बरामद हुआ है।अवैध ई रेल टिकिट कारोबार पर एहतिसाम, इंतिसाम पुत्रगण शमशुल इस्लाम निवासीगण मोहल्ला खेरू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात