EPaper SignIn

मौत को आमंत्रण दे रहा सीवर का खुला ढक्कन
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



रोडवेज के निकट सड़क पर टूटा है ढक्कन ------------------------------------------------------------------------------ फास्ट न्यूज इंडिया ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़। अंबेडकर चौराहा से मीरा भवन जाने वाली सड़क पर सीवर टैंक का ढक्कन 6 महीने से टूटा पड़ा हुआ है। जिसके करना सड़क दुर्घटनाये हो रही है।लोग अस्पताल पहुंच रहे। जिम्मेदारों को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है।नगर पालिका और जल निगम दोनों ने पल्ला झाड़ लिया है। राहगीरों का आरोप है कि खुला होल मौत को बुलावा दे रहा है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्हें बड़े हादसे का इंतजार है। मीरा भवन जाते समय बस स्टैंड से महज कुछ मीटर की दूरी पर सीवर टैंक का ढक्कन महीनों से टूटा हुआ है । सड़क से तकरीबन जिले के सभी आलाअधिकारी भी गुजरते हैं। छोटी से लेकर बड़ी सभी सवारियां, भारी-भरकम वाहन भी गुजरते है। रोज कोई न कोई इस होल में फंसकर चोटहिल हो रहा है। दुकानदार राकेश कुमार का कहना है ई रिक्शा और दो पहिया वाहन का आना जाना लगा रहता है। सीवर का ढक्कन टूटे होने से कई लोग गिर कर घायल होते हैं। रिक्शा चालक दीपक कुमार का कहना है सीवर टैंक का ढक्कन न होने की कारण आने जाने में काफी दिक्कत होता है। इससे हादसा भी हो जाता है। कोई सुनने वाला नहीं है। ईरिक्शा चालक हरिकेश कुमार ने बताया कि करे तो क्या करे सब राम भरोसे है। इस बारे में नगरपालिका के ईओ मुदित सिंह का कहना है कि यह जल निगम के अंतर्गत आता है। वहां के अधिकारी ठीक करेंगे। उनसे संपर्क कर लीजिए। जल निगम के अधिकारी घनश्याम द्विवेदी के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि जूनियर इंजीनियर को मौके पर भेजकर जल्द से जल्द बनाया जाएगा।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात