EPaper SignIn

रिंकू पांडे का प्रण गोवंश असहाय पशुओं की सेवा
  • 151135154 - RAM SAJIVAN 0



फास्ट न्यूज़ इंडिया राम सजीवन संवाददाता की खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के जनपद जिला लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र धौरहरा के अंतर्गत गांव में गोवंश की सेवा में लगे रहते रिंकू पांडे को सरकारी सहायता नहीं प्राप्त है तहसील धौरहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत परौरी गांव निवासी रिंकू पांडे एक सामान्य परिवार से हैं उनके परिवार की जीविका खेती-बाड़ी पर निर्भर है सड़कों पर दुर्घटना घायल खेतों में लगे तारों से घायल अथवा गांव में बीमार पड़े निराश्रित गोवंश पशुओं के इलाज में अपनी दिनचर्या बिताते हैं रिंकू पांडे के पास ना तो कोई संस्था है नाही उनके पास किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता मिलती है करीब 6 वर्ष पहले गांव में बीमार पड़े एक सड़क पर दुर्घटना में घायल गोवंश की दर्दनाक मौत की दशा देखकर काफी आहत हुई रिंकू पांडे ने गौ सेवा का संकल्प लिया और कुछ स्थानीय पशु चिकित्सकों से परामर्श लेकर निशुल्क भाव से गौ सेवा का कार्य शुरू किया बगैर किसी सहायता के प्रतिदिन करीब आधा दर्जन घायल बीमार पशुओं का इलाज कर रहे हैं अपना क्षेत्र रमिया बेहड ही नहीं व ईसानगर धौराहरा निघासन पलिया भीरा सिंगाही आदि कई क्षेत्रों में भ्रमण कर घायल और बीमार गोवंश का उपचार की सेवा कर रहे जिधर से फोन आता है वहां तुरंत भाग लेते हैं लोग फोन पर रिंकू पांडे को सूचित करते हैं कि इस गांव में गोवंश पशु घायल अथवा बीमार पड़ा है व सूचना पर दवा लेकर मौके पर पहुंच जाते हैं

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात