EPaper SignIn

खैरथल में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान
  • 151127410 - BABLU SINGH 0



फास्ट न्यूज इंडिया खैरथल से बबलू मेहता खैरथल ।कस्बे के भुडावाली स्थित पालिका की 88 बीघा जमीन पर वर्षो से कब्जा कर पक्की तामीर खड़ी करने वालों के खिलाफ नगरपालिका द्वारा विशेष अभियान चला कर जेसीबी की मदद से ध्वस्त किये गए । पालिका द्वारा मंगलवार दोपहर को कस्बे के हरसौली रोड स्थित बाईपास के समीप खसरा नम्बर 1460,1465 पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पालिका का दस्ता पहुँचा ।आग की तरह खबर पूरे कस्बे में फैल गई ।लोगो का हुजूम पालिका की कार्यवाही देखने पहुँचे ।जिन्हें पुलिस द्वारा हटाया गया । कार्यवाही को अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता के नेतृत्व में सहायक अभियंता अनिल जाटव ,कनिष्ट अभियंता मोतीलाल वर्मा ,सुबेसिंह ,कमलेश कुमार ,कुलवंत धवन सहित अनेको सफाई कर्मचारी की टीम ने बाड़ेबंदी ,कच्ची व पक्की दीवार तोड़ते हुए पक्के छतों को छोड़कर अन्य अतिक्रमण हटाये गए । अभियान के तहत एक आध महिलाओं ने रोष प्रकट करते हुए कुछ समय देने की मांग की ।जिस पर पालिका प्रशासन ने एक सप्ताह में स्वेच्छा से खाली करने का आश्वासन दिया । कार्यवाही शाम तक चली ।कुछ लोगो के सामान को जब्त किया गया । अवैध रूप से बसी कालोनी में विद्युत कनेक्शन एक और जहाँ विद्युत विभाग सही जगह पर सही कनेक्शन के लिए लोगो को चक्कर लगवाने पर मजबूर करते है वही अवैध रूप से बसी आवासीय बस्ती में घरेलू कनेक्शन किस आधार पर दिए गए ।जबकि कनेक्शन धारी अधिकांश बाहर के लोग है ।जमीन वगैरा के कोई प्रमाणीकृत दस्तावेज के बिना कनेक्शन देने की चर्चा जोरों पर रही । पालिका की जमीन को बेचने व किराए पर चलाने का गोरखधंधा जोरो पर पालिका की इस भूमि पर अभियान के तहत ऐसे भी वाकये सामने आए जब कब्जाधारियों ने बताया कि साहब हमने तो किराए पर जमीन ली है तो कुछ ऐसे भी प्रकरण सामने आए हमने दो लाख में खरीद की है । इनका कहना है पालिका की भूमि पर कब्जा करने वाले लोगो को तीन दिन का नोटिस देते हुए जमीन खाली करने का दिया गया ।फिर भी किसी का आशियाना नही उजड़े इस बात को देखते हुए आज नरमी बरतते हुए एक सप्ताह का समय और दिया गया है ।सभी को समझाइश भी कर दी गई है ।लोग मान भी चुके है ।अभियान निरन्तर जारी रहेगा ।हमारा उद्देश्य किसी का आशियाना हटाना नही है ।पात्र परिवारों को अन्यत्र बसाने की कार्यवाही की जाएगी ।जिसके तहत 50 वर्गगज व 100 वर्गगज के भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे ।जिन भूमाफियाओं ने बड़े पैमाने पर कब्जा किया गया उनको किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा । शुभम गुप्ता अधिशासी अधिकारी ,नगरपालिका खैरथल

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात