EPaper SignIn

गरीब आदमी की कमर तोड़ रहे हैं डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम व घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें
  • 151051485 - HIMANSHU 0



(फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया रामपुर-ब्यूरो चीफ हिमांशु यादव) रामपुर। गरीब आदमी की कमर तोड़ रहे हैं डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम व घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें- सतवीर यादव युवा समाजसेवी ने कहा। आम जन इस समय को अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकता एक ओर कोविड-19 ( कोरोनावायरस) से अभी निकला भी नहीं था दूसरी ओर बढ़ते पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस के दामों ने हर किसी की कमर तोड़ दी है है देश के लोग पहले से ही बेरोजगारी से त्रस्त हैं महंगाई इंसान को जीते जी मारने का कार्य कर रही है सभी देशवासियों को युवा समाजसेवी सतवीर यादव का सुझाव है कि पेट्रोल से इस्तेमाल होने वाले साधनों को कम से कम इस्तेमाल करें जिससे पेट्रोल की खपत कम होगी और सरकार को चाहिए कि बेवजह के बोझ आम इंसान पर ना डालें रोज ऑफिस जाने वाले लोग आज के समय में परेशान है रोज़मर्रा की जिंदगी से परेशान हो गए है आज जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर है तो डीजल के दाम 80 रुपए लीटर हैं और घरेलू गैस भी पीछे नहीं है यह 800 रुपए पर पहुंच गई घर से इस्तेमाल होने वाली गैस ने पूरे घर का बजट खराब कर दिया है न्यूनतम कमाई जो कि बंद हो चुकी है नौकरी के लिए लोग मारामारी कर रहे हैं बेरोजगारी अपने चरम पर है लोग परेशान हैं। इस सब के बावजूद लोग जी रहे हैं अब सरकार को नरमी दिखानी चाहिए और जनमानस का साथ देना चाहिए उनकी परेशानी को अपनी परेशानी समझनी चाहिए। डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार किसानों के ऊपर एक ओर बोझ रख रही है खेत की जुताई के लिए डीजल चाहिए, खेत में पानी के लिए डीजल चाहिए। डीजल के दामों को कम करना चाहिए जिससे किसानों को थोड़ा आराम मिल सके सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि वो कुछ दिनों के लिए ही है जिसने सरकार बनाई है वह गिरा भी सकते हैं तो देश के लोगों के लिए काम करने चाहिए और जल्द से जल्द डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगानी चाहिए साथ ही बढ़ती घरेलू गैस की कीमतों से भी महिलाओं को राहत देनी चाहिए। महंगाई, बेरोजगारी आम आदमी की कमर तोड़ रही हैं आज के समय में अधिकतर युवा बेरोजगार घूम रहा है उन्हें रोजगार के साधन देने चाहिए युवाओं को रोजगार देने की भी जिम्मेदारी सरकार की ही है।

Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात