EPaper SignIn

फिर से बदल रहा मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



प्रत्येक दिन देश का मौसम बदलता जा रहा है। अब गर्मी बढ़ने के बाद एक बार फिर से सर्दी का कहर लौट रहा है। रिपोर्ट की मानें तो 25 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) एक्टिव रह सकता है, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की आशंका बनी हुई है। वहीं पुड्डचेरी में बारिश के चलते स्कूल बंद करा दिए गए हैं। यहां पर कक्षा 1 से 9 तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं। यहां पर सभी स्कूल 22 फरवरी यानी आज तक बंद रखने का एलान किया गया था। बारिश और कोहरे का अलर्ट पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। जबकि अन्य राज्यों में बारिश, कोहरा और सर्दी बढ़ने के आसार जताए गए हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 25 से 28 फरवरी तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 25 और 26 फरवरी को चमोली जनपद में कहीं-कहीं 1-2 सेमी तक बारिश और 10-20 सेमी तक बर्फबारी हो सकती है। 27 से 28 फरवरी तक जनपद में कहीं-कहीं पर 2-3 सेमी बारिश और 20-30 सेमी तक बर्फबारी होने होने की भी संभावना जताई गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनोंं तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में 21 से 25 फरवरी तक मौसम का पुर्वानुमान लगाया है। 21 से 25 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहेगा। वहीं, 23 फरवरी तक शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात