EPaper SignIn

गोसाईगंज को हराकर‌ टिकरनखेड़ा ने जीता मैच
  • 151056564 - VISHNU GUPTA 0



मोहनलालगंज लखनऊ तहसील क्षेत्र नगराम रसूल पुर युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित छह दिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोसाई गज टीम को हराकर टिकरन खेड़ा ने जीत दर्ज की। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र नगराम के रसूलपुर गांव में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच रविवार को समापन हुआ,इस मौके पर फाइनल मैच में गोसाई गंज व टिकरनखेड़ा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें टिकरन खेड़ा टीम ने गोसाईगंज के खिलाड़ियों‌ को हराकर जीत दर्ज की ,जिसमें मुख्य अतिथि सम्पादक डॉ० प्रदीप कुमार पांडेय ने ट्राफी देकर विजेताओं को सम्मानित किया।क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमो ने भाग लिया जिसमे फाइनल मैच टिकरनखेड़ा और गोसाईगंज टीम के बीच खेला गया। 16 ओवर के मैच में टिकरन खेड़ा ने बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए किंतु गोसाईगंज की टीम 89 रनों के साथ 11 ओवर में ही सिमट गई टिकरन खेड़ा की टीम विजेता घोषित हुई टीम के कैप्टन सत्येंद्र यादव को मुख्य अतिथि सम्पादक डॉ०प्रदीप कुमार पांडे ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ सीरीज की ट्राफी रसूलपुर टीम के अनुज यादव को प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के प्रोत्साहन के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।विशिष्ट अतिथि स्वर्ण पदक विजेता क्षेत्राधिकारी इंटेलिजेंस जटाशंकर ने खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलने का आग्रह किया।इस मौके पर रसूलपुर युवा क्रिकेट क्लब के संरक्षक डॉ० अरुण कुमार द्विवेदी व सयोंजक चंदन कुमार लोधी(चंदन ) ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर रामलखन शुक्ला, राजेश कुमार वर्मा, घनश्याम तिवारी, संत शरण मौर्य ,राजीव कुमार जायसवाल, सुजीत यादव सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण जनता उपस्थित थी।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात