EPaper SignIn

हिमाचल- कांग्रेस का भाजपा पर पक्षपात का आरोप
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश हमीरपुर जिले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में पंचायत राज चुनाव आयोग पर चुनबी प्रक्रिया को अंजाम देने में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाबों में अधिकारियों का इस्तेमाल कर सत्तारूढ़ बीजेपी ने जनादेश को हथियाने का कार्य किया है, प्रदेश में कई स्थानों पर मतगणना में हेराफेरी की शिकायतें की गई और प्रत्याशियों के अनुरोध के बाबजूद पुनः मतगणना करबाने की बजाए अधिकारियों ने सरकारी दबाब में एकतरफा नतीज़ों की घोषणा कर दी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाबों को हाइजैक करने के लिए बीजेपी ने सरकारी तन्त्र और अधिकारियों का जम कर दुरुपयोग करते हुए हारी बाज़ी को पलटने की साज़िश की परन्तु इसके बाबजूद ग्राम पंचायतों के चुनाब में कांग्रेस अपनी बढ़त बनाने में सफल रही ।प्रेम कौशल ने 2022 के विधानसभा चुनाबों में भाजपा को पराजित कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्थापित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरे जोश , उत्साह तथा सक्रियता के साथ अभी से कार्य करने का आह्वान करते हुए दावा किया कि भाजपा की सत्ता से विदाई निश्चित है।देखे हमीरपुर से रतन चंद की यह रिपोर्ट

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र