EPaper SignIn

वेतन भुगतान ना होने पर मजदूरों ने किया धरना
  • 151126327 - SHASHIKANT 0



मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में रोजगार के संकट से जूझते मजदूरों के बीच इन दिनों कार्य के भुगतान की सबसे बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। आए दिन किसी न किसी कंपनी के खिलाफ वेतन के भुगतान को लेकर कर्मचारी धरना, प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही मामला मंगलबार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टेक्सटाइल मिल में कई महीनों से मजदूरों कि वेतन भुगतान ना होने पर मजदूरों ने किया हंगामा मजदूरों का कहना है कि सरकार के आदेश के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है बही कर्चरियो और अधिकारियों का पूरा भुगतान किया जा रहा है मजदूरों का आधा भुगतान किया जा रहा है और 4 माह से कोई भुगतान नहीं किया गया है बही किसी का भुगतान 700 रुपए तो किसी के 1000 रुपए जिस से मकान का किराया तो क्या खाने के भी लाले पड़ गए है जब अधिकारी से बात की तो एक दूसरे पर जिम्मेवारी डालकर पल्ला झाड़ते नजर आए।देखे भोपाल से शशिकांत की यह रिपोर्ट

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात