EPaper SignIn

दिव्यांगों द्वारा रक्तदान, कहा-देश सेवा सर्बोपरि।
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल, पश्चिम मिदनापुर, खड़गपुर: नवजीवन दिव्यांग समिति के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमे कई दिव्यांग लोगों ने रक्तदान कर यह जताने की कोशिश की कि शारीरिक रूप से असमर्थ होते हुए भी समाज सेवा का जज्बा पोर पोर में बसा है।मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं।अगर उनका रक्त भी देश के काम आता है तो उनका जीवन सार्थक हो जाएगा।खड़गपुर के SDO ने भी इन दिव्यांगों के जज्बे को सलाम करते हुए उनकी दिली तारीफ की।दिव्यांगों के उच्च आदर्श को देखते हुए दो विरोधी दल भाजपा और तृणमूल एक ही मंच पर नजर आए।यह इस बात को साबित करता है कि देश प्रेम की जब बात होती है तो पार्टी बाद में और देश सर्बोपरि है इस अवसर पर SDO खड़गपुर,,SDPO,MLAसदर,BJP की वार्ड पार्षद अनुश्री बेहेरा ,भाजपाके कार्यकर्ता अभिषेक उपस्थित थे।समिति के मौजदाऑईउर्गनाइजर अरुण कुमार सैमुएल ने कहा कि रक्तदान महादान है और दिव्यांगों द्वारा रक्तदान करना,देश के लिए भी गर्व कि बात है,दिव्यांग भी देश के लिए बहुत कुछ कर सकता है,और आगे भी हम लोगो कि मदद करते रहेंगे दीपमहानंद की रिपोर्ट।

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात