नई दिल्ली सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक नई दिल्ली IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल नई दिल्‍ली विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार नई दिल्ली सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा कन्याकुमारी दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला नई दिल्‍ली युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ नई दिल्ली ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का नई दिल्ली घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर
EPaper SignIn
नई दिल्ली - सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक     नई दिल्ली - IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल     नई दिल्‍ली - विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार     नई दिल्ली - सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा     कन्याकुमारी - दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला     नई दिल्‍ली - युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ     नई दिल्ली - ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का     नई दिल्ली - घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर    

गदरपुर थाने में तमंचे के साथ दो व्यक्ति गिरफतार!
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया गदरपुर। क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने गदरपुर थाने में सोमवार को पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए कहा कि ग्राम सकैनिया क्षेत्र में पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले नामजद आरोपियों में से दो व एक अन्य मामले में एक आरापी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के पास से प्रयोग किये गये तमंचे व करतूस भी बरामद किये गये हैं। अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हैं। सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल एंव थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी के द्वारा और जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व थाना गदरपुर से एक मोटर साईकिल चोरी हो गई थी! जिसको देखते हुये सकैनिया चौकी क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया था वही पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम खुशाहालपुर होते हुये कुईखेड़ी की तरफ करीब कामरेड की पुलिया से 100 मीटर दूरी पर चैंकिग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को पुलिया को ओर आते देखा लेकिन जब अभियुक्तों ने पुलिस को देखा तो उन्होने अपनी मोटर साईकिल रोककर पुलिस को करीब आते देख पुलिस पर ताबड़तोड फायरिंग शुरु कर दी थी व बाद में अभियुक्तों के तीन अन्य साथी भी आकर पुलिस पर फायंरिग करनी शुरु कर दी थी। फायरिंग के दौरान एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया था व आरोपी भी मौके के फायदा उठाकर फरार हो गये थें। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में टीमें गठित की गई थी। जिसमें अभियुक्तगणों को पकड़ने के लिये जगह-जगह दबिशे भी दी गई व अभिुयक्तों के फरार होने के कारण उनके खिलाफ माननीय न्यायलय से गैर जमानती वारन्ट प्राप्त किये गये। वही बुधवार को वाहन चैकिग के दौरान मोटर साईकिल से आ रहे कामरेड का डेरा में स्थित गुरुद्वारे से लगभग 200 मीटर की आगे कुई खेड़ी को जाने वाले रास्ते की तरफ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना परिसर में लाकर पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम जसवन्त सिंह उर्फ जस्सा पुत्र दीवान सिंह निवासी कंगनगढ़ी, थाना मिलकखानम जिला रामपुर उत्तरप्रदेश, जसवन्त सिंह जस्सा पुत्र महेन्द्र सिंह उर्फ सुरजीत सिंह निवासी कामरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा व एक अन्य मामले पाक्सों अधिनियम के तहत वाछित चल रहे रहे देबू उर्फ बल्देव सिंह पुत्र रणजीत सिंह उर्फ रीता सिंह निवासी गुलाब सिंह का मजरा थाना केलाखेडा बताया। पुलिस ने निशानदही के आधार पर उनके पास से अवैध तंमचा 315 बोर व खोखा कारतूस बरामद किया। वही पुलिस ने बताया कि जसवन्त सिंह उर्फ जस्सा के तहत थाना गदरपुर में आईपीसी की धारा 26/52 वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज था जिसमें जस्सा फरार चल रहा था। वही दूसरी ओर जस्सा पुत्र महेन्द्र सिंह के तहत पोक्सों अधिनियम के तहत मामला दर्ज था जिसमें जस्सा वाछित चल रहा था। क्षेत्राधिकारी अग्रवाल ने बतायकि फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिये पुलिस टीमों द्वारा जगह-जगह दबिशें दी जा रही हैं उन्हें भी श्रीघ ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र भट्ट, ए0नि0 प्रकाश सिंह विष्ट, उ0नि0 शंकर सिंह रावत, उ0नि0 जितेन्द्र सिंह खत्री, उ0नि0 अनिल चैहान, एसओजी प्रभारी काशपुर जसविन्दर सिंह, कास्टेबल बिरिश चन्द्र, चन्दन सिंह, तारा पन्त, कमलेश सिंह, गणेश प्रसाद, कल्पना भारती, का0 भूपेन्द्र सिंह, अमरीश कुमार,(एसओजी काशीपुर) आदि मौजूद थें।

Subscriber

173821

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - सही समय पर देंगे जवाब, ईरान के हमले पर इजरायल ने बुलाई आपात बैठक     नई दिल्ली - IPL 2024 मैच में गिरे झंडों को देख Shah Rukh Khan ने तुरंत किया काम, एक्टर की हरकत ने जीता लोगों का दिल     नई दिल्‍ली - विकेट के पीछे से बता रहे थे कि क्‍या काम कर रहा है, Hardik Pandya ने MI की हार के लिए CSK के 2 खिलाड़‍ियों को ठहराया जिम्‍मेदार     नई दिल्ली - सलमान के घर के बाहर फायरिंग: आरोपियों को लेकर मिली नई जानकारी, अभिनेता के भी घर बदलने की चर्चा     कन्याकुमारी - दक्षिण की इस सीट पर द्रविड़ धारा की राजनीति को नहीं मिली जगह, इनके बीच है मुकाबला     नई दिल्‍ली - युवा विकेटकीपर और मलिंगा, जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी-पथिराना की जमकर की तारीफ     नई दिल्ली - ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का     नई दिल्ली - घर पर गोलियां चलने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज और सोहेल, अर्पिता खान भी आईं नजर