EPaper SignIn

कोरोना काल के समय मे नवजात का रखें खास ख्याल ll
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



कोविड-19 और बढ़ती सर्दी के चलते नवजात बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। इसलिए उन्हें मां का दूध पिलाना जरूरी है। मां का दूध पिलाने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और इससे कोरोना से बचाव हो सकेगा। कोरोना के चलते बच्चों का रखें खास ख्याल माह का पहला पीला गाड़ा दूध बच्चे को कोरोना से लड़ने की देगा शक्ति  बढ़ेगी रोगप्रतिरोधक छमता l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया किकी बच्चे को माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध एक घंटे के अंदर देना चाहिए। इसके अलावा और ऊपरी आहार कुछ ना दें, जिससे बच्चे को कोई  बीमारी से बचाया जा सकें। इसके अलावा बच्चों का बढ़ती सर्दी में बच्चों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। कंगारू मदर केयर: यह एक ऐसी तकनीक है, जिसमें लंबे समय तक त्वचा से त्वचा का संपर्क होता है, जिसमें मां शिशु को सीने से लगागर रखती है। इस तकनीक से मां और बच्चे के बीच एक मज़बूत रिश्ता बन जाता है।सीएचसी अशोकनगर की डॉ मारुती ने बताया की बच्चे को माँ का दूध अति अवश्यक है और इसके साथ ही संक्रमण से भी बचाएं।  संक्रमण से बचाएं: शिशु को संक्रमण और एलर्जी से बचाकर रखना बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए जो भी बच्चे या मां को छूता है, उसे स्वच्छता का खास ध्यान रखना चाहिए। ये जांचने के लिए कि बच्चा सही तरीके से सांस ले रहा है या नहीं, समय-समय पर मेडिकल चेकअप ज़रूरी है। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ न हो, इसके लिए वेंटीलेशन बैग या मास्क का उपयोग किया जा सकता है।स्तनपान की अहमियत को समझें: ये सभी जानते हैं कि मां का दूध नवजात शिशु के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए बच्चे के जन्म के साथ स्तनपान कराना शुरू कर देना चाहिए।स्तनपान कराते समय मास्क का उपयोग करें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें |सुनिश्चित करें कि शिशु अच्छी नींद ले रहा है: बच्चे के लिए ऐसी जगह चुनें जहां शांति हो, ताकि उसकी नींद पूरी हो। साथ ही ये सुनिश्चित करें कि शिशु अच्छी नींद ले रहा है। शिशु के कमरे में लाइट हल्की रखें साथ ही सुनिश्चित करें कि आसपास शोरशराबा न हो।कमरे का तापमान सही रखें: सुनिश्चित करें कि कमरे का तापमान सही हो। न वो ज़्यादा गर्म हो और न ही ठंडा। बच्चे को सही कपड़े पहनाएं और कंबल ओढ़ाएं ताकि वह गर्म रहे।सावधान:  वहीं, स्वस्थ शिशुओं में भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जब नींद में अचानक उनकी मृत्यु हो गई हो। इसके पीछे की वजह साफ नहीं है, इसलिए बच्चे के लिए हमेशा हल्के कंबल का इस्तेमाल करें और उसे चेहरे से दूर रखें। सुनिश्चित करें कि बच्चा सही तरीके से सोए, जैसी डॉक्टर ने सलाह दी है। घर पर धूम्रपान न करें कोरोना के चलते मास्क का उपयोग करें | रिपोर्ट संजय सिंह फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया कासगंज...

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात