EPaper SignIn

भारतीय जनता पार्टी की बैठक संपन्न हुई। ll
  • 151108211 - ABRAR AHMAD 0



जनपद कासगंज मेँ आज भारतीय जनता पार्टी की एमएलसी और स्नातक की बैठक अमांपुर रोड स्थित विद्या मंदिर स्कूल पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि एटा के लोकप्रिय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया रहे।बैठक में विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी ठाकुर श्योराज सिंह के साथ ही दोनों प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ,मानवेन्द्र प्रताप सिंह भी रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की।स्नातक और शिक्षक चुनाव को लेकर मुख्य अतिथि राजू भैया ने कार्यकर्ता पदाधिकारियों में जोश भरा और कहां कार्यकर्ता पूरी तन मन से चुनाव में लग जाए जिससे हमारे प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ और मानवेंद्र प्रताप सिंह दोनों की जीत सुनिश्चित हो सके भाजपा कार्यकर्ता ही भाजपा को मजबूत करता है कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ को मजबूत करना है तभी हम चुनाव जीत सकते हैं ज्यादा ज्यादा वोटरों से संपर्क करना है ज्यादा ज्यादा वोटरों को वोट डलवाने के लिए प्रेरित करना है राजू भैया ने कहा मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी दोनों ही प्रदेश और देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं वह इसलिए हो पा रहा है क्यो की हम कार्यकर्ता मोदी और योगी को चुनाव में जीत दिलाते है कोरोना के चलते लॉकडाउन के समय में भी योगी मोदी ने भारत के सभी जरूरतमंदों लाखो करोड़ो लोगो के लिए अनाज राशन का सामान फ्री में देकर राहत दी।और भाजपा कार्यकर्ता भी लॉकडाउन के समय में घर से निकला और जरूरतमंद लोगो को सारी जरूरतमंद चीजों को घर-घर पहुंचाया इसीलिए सभी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव में लगेंगे ओर चुनाव में दोनों प्रतियाशियो को जिताएंगे। और कहां कोरोना की दवाई को लेकर भी भारत दवाई बनाने की पूरी तैयारी कर है और जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी यह अच्छी खबर सुना देंगे कि भारत ने कोरोना की दवाई बना ली है मंच पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत,गौरीशंकर शर्मा,नवल कुलश्रेष्ठ,कोशल साहू,जयसिंह वर्मा,मनोज भारद्वाज,राजवीर सिंह भल्ला मौजूद रहे।संचालन महामंत्री नीरज शर्मा ने किया। संजय सोलंकी,सत्येंद्र कश्यप बॉबी, महेंद्र सिंह राणा, सुरेश माहेश्वरी, अनुरोध प्रताप सिंह, शिवकुमार भारद्वाज,राकेश अग्रवाल,प्रवेंद्र राणा,उत्तम चंद्र पाथरे,केपी सिंह,कृष्णकांत वशिष्ठ,रविन्द्र ब्रह्मचारी,शरद गुप्ता,जिलामीडिया प्रभारी केके सक्सेना,संजय दुवे,ब्रजेश उपाध्याय,अदिय्य ककोरिया,लालता लोधी,अखंड प्रताप सिंह,मोहकम सिंह,शांतनु चौधरी, श्यामू यादव मौजूद रहे। रिपोर्ट अबरार अहमद फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया कासगंज....

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात