EPaper SignIn

बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं नगरवासी
  • 151136240 - SUNIL JAIN 0



झांसी से सुनील जैन डीकु की रिपोर्ट गुरसराय झांसी गुरसराय में बीते 4 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप गुरसराय नगर में सन १९८० में एक पानी की टंकी की स्थापना हुई थी उस समय गुरसराय नगर की अवादी महज लगभग दस हजार की थी आज नगर की आबादी लगभग पचास हज़ार के लगभग है गुरसरांय नगर में पानी को लेकर नगर में हाहाकार मचा हुआ है । दिन प्रतिदिन नगर में पानी की समस्या गम्भीर होती जा रही है । लोग को 1 किलोमीटर या 2 किलोमीटर दूर दराज से पानी लाने को विवश हैं । नगर के अधिकांश हैंडपम्पों ने पानी देना बंद कर दिया था । जो भी कुए बने हैं वे सूखे पढ़े हैं । जल संस्थान के द्वारा बिगड़े पड़े हैंडपम्पो को अभी तक नहीं सुधरवाया गया है जिससे विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई है । लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल रही है उन लोगों को कहना है जल संस्थान द्वारा बार-बार पाइप लाइन टूटने का बहाना है और पानी किसानों को बेचा जाता है और जिसके पास जो साधन है उस साधन से पानी लाता है साइकिल रिक्शा हाथ ठेला मोटरसाइकिल के डब्बे में पानी भरकर घर पर लाते हैं नगर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा रही है पिछले कई दिनों से जल संस्थान द्वारा पानी सप्लाई पटरी पर है कभी मोटर पकने का बहाना होता है तो कभी विद्युत आपूर्ति ना मिलने का बहाना होता है कभी बिजली बिल बकाया होता है जबकि 50000 की आबादी वाले तहसील गरौठा के सबसे बड़े कसबे में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है जिसमें नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है नगर की पेयजल आपूर्ति समय से ना मिलने से नगरवासी पानी के लिए इधर-उधर भटकते हुए नजर आते हैं कोई मूलमोल पानी खरीदकर अपना गुजारा करते हैं इतना ही नहीं लोगों को समय से पेयजल आपूर्ति नहीं मिलती है लोग सुबह से बर्तन लेकर नल आने का इंतजार करते हैं लेकिन नगर वासियों को हताश होना पड़ता है जब काफी इंतजार करने के बावजूद भी जल संस्थान द्वारा छोड़ी जा रही पेयजल आपूर्ति नहीं मिलती है तो कई वार्डो के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैंl

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात