EPaper SignIn

अंबेडकर नगर जनपद में जोरदार स्वागत सांसद माननीय त
  • 151109834 - VISHWAJEET 0



अंबेडकर नगर जनपद में जोरदार स्वागत सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी को समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर अम्बेडकरनगर जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया|* समर्थकों,शुभचिन्तकों एवं युवा साथियों ने पूरे जोशो खरोश के साथ स्वागत किया| समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के समक्ष पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी आज बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए|लखनऊ से आते समय कटेहरी में पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद माननीय शंखलाल मांझी ने अपने समर्थकों एवं पार्टी के कार्यकर्ता साथियों के साथ पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी का स्वागत किये तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शेष कुमार वर्मा जी अपने साथियों के साथ स्वागत किये तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता साथियों एवं युवा समर्थकों शुभचिन्तकों ने पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी का शिव बाबा,पुरानी तहसील अकबरपुर,पटेलनगर,राहुलनगर कालोनी में पूरे जोशो खरोश के साथ स्वागत किया|आलापुर के समाजवादी पार्टी के नेता रविन्द्र यादव,रजनीकांत यादव,रमाकांत यादव,घनश्याम यादव, दीपू यादव आदि ने अकबरपुर पहुँच कर माननीय त्रिभुवन दत्त जी का स्वागत किया|आज समाजवादी पार्टी में बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे निषाद,पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष राम चन्द्र वर्मा,पूर्व जिला जोन इंचार्ज अजय गौतम एडवोकेट,जगदीश राजभर,अनिल मिश्र,बसपा नेता अब्दुल अजीज शाह,अविनाश चौधरी,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,प्रेम सागर प्रजापति,पप्पू पाण्डेय,रमेश चन्द्र गौतम,डाक्टर राम हित चौहान,संजय गौतम,सुनील कुमार मिश्र,जुग्गीलाल गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अजीत कुमार,रिंकू पाण्डेय,धीरेन्द्र कुमार,गुड्डू यादव,गुरूदेव गौतम,अनिल कुमार,कन्तराज चौरसिया,राममूरत गौतम,अंशु सिंह,रामराज गौतम,अमरेन्द्र यादव,संजय कुमार,रामप्रवेश गौतम,संजय गौतम,भीमसेन गौतम,सौरभ सिंह,रोशनलाल गौतम,संजय भारती,बाकेलाल गौतम,निरंजन कुमार,अन्नू कन्नौजिया,आलोक कुमार आदि शामिल हुए|

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात