EPaper SignIn

16 करोड़ से कराए जाएगें क्षेत्र में विकास
  • 151075042 - BHANU PRATAP SINGH 0



यूपी बदायूं जिले के बिल्सी। आज शनिवार को विकास खण्ड अम्बियापुर क्षेत्र पंचायत की बैठक का कोविड-19 के अन्तर्गत प्राटोकोल नियमानुसार आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख विजेता यादव द्वारा की गई। उन्हाने क्षेत्र पंचायत की विकास योजना राज्य वित्त / 15वां वित्त/ प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास/ मनरेगा/ पंचायत भवन/ सामुदायिक शौचालय/व्यक्तिगत खाद के गड्डे/वृक्षारोपण/ वृद्धा/ विधवा/ विकलांग पेशन पर विस्तार से उपस्थित अधिकारियों व क्षेत्र पंचायत सदस्यो के साथ विचार विमर्श कर आगामी कार्य योजना के लिए प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में शत-प्रतिशत क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। बैठक में राज्य वित्त/15 वां वित्त से वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित कार्यो हेतु तीन करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराये जाने हेतु मांग की गई, मनरेगा योजना की प्रगति व लेवर बजट के अनुमोदन पर विचार किया वर्ष 2020-21 में आठ करोड़ रूपये के लेवर बजट की स्वीकृति प्रदान की गई एवं राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान, एनआरएलएम, पशु पालन विभाग, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास आदि पर बजट पाँच करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। सभी ​मिलाकर 16 करोड़ की धनराशि से विकास कार्य कराएं जाने सभी प्रस्तावों की स्वीकृत प्रदान की गई। खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार त्यागी द्वारा सदन का में विस्तार पूर्वक सभी सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत, आईएसबी, कृषि, ग्राम पंचायत ऋषिकान्त शर्मा, मौ0 गौस, शिव कुमार, डीपी सिंह, भुवनेश कुमार, मुन्ना सिंह, राजेन्द्र सिंह, उजागार शाक्य, गोपाल सिसोदिया, सर्वेश यादव, प्रवेश कुमारी, मुन्नी देवी, रूकसाना बेगम आदि मौजूद रहे। 

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात