EPaper SignIn

भीटी थाने में चल रहा है लूट घसोट, जिन सिपाहियों का
  • 151005768 - MUKESH KUMAR 0



भीटी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा काही के मजरा त्रिलोकपुर में बीते 11 सितंबर को जमीनी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों से गंभीर चोटें आई थी। इसी बीच मनमोहन तिवारी की माता को गंभीर चोट लगने के कारण अपनी मोटरसाइकिल से भीटी सीएचसी में भरती करवाया इसी बीच दूसरा पक्ष भी चोटिल लोगों को लेकर के भीटी सीएससी पहुंच गया इसी बीच कांस्टेबल वेद प्रकाश सोनी और कांस्टेबल पवन कुमार मिश्रा मनमोहन तिवारी को गिरफ्तार कर लेते हैं और ले आकर कटघरे में बंद कर देते हैं और इन्हीं दोनों की शह पर मोटरसाइकिल गायब करा दी जाती है आज करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी ना तो मोटरसाइकिल बरामद कराई गई और ना ही एफ आई आर दर्ज हुआ मनमोहन ने बताया कि ऑनलाइन एफ आई आर हमने दर्ज करवा दिया है और कहा कि वेद प्रकाश द्वारा ₹10000 पहले से ही ले लिया गया है इसके बाद भी हमारी मोटरसाइकिल बरामद नहीं कराई गई और ना ही एफ आई आर दर्ज कराया गया मनमोहन ने आरोप लगाया है कि कौशल शुक्ला पुत्र बंशीधर शुक्ला अमित दुबे पुत्र उद्धव प्रसाद प्रदुम तिवारी पुत्र कृष्ण तिवारी काही तिलोकपुर रघुनंदन तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी ग्राम करौदी थाना हैदरगंज के निवासी हैं जिनके द्वारा यूपी 45 सी 7364 गाड़ी को दुबाने के पूरा की तरफ मोटरसाइकिल ले जाकर कहीं छुपा दिया जबकि कुछ लोगों के यहां मनमोहन द्वारा बताया गया कि इन इन लोगों के घर में मोटरसाइकिल मिल सकती है उसके बाद भी पुलिस उनके घर की तलाशी तक नहीं ले सकी मनमोहन करीब 15 दिन से लगातार थाने का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है विवेचना के दौरान चोरी का मुकदमा और धारा बढ़ाई जाएगी।कहीं ना कहीं इस मामले में भीटी थाने के दो सिपाही जमीनी विवाद से लेकर मारपीट करवाने तक इंवॉल्व रहे हैं अगर यह दोनों सिपाही चाहते तो मामला बिना मारपीट के ही निपट सकता था लेकिन इन सिपाहियों के कारण भीटी थाने के इस गांव का मामला ज्यादा तूल पकड़ता गया और पुलिस द्वारा पैसे की वसूली की जाती रही मामला यहीं नहीं रुकता इसी थाना क्षेत्र के इनौना ग्राम सभा से भी लैला मजनू की कहानी में करीब ₹20000 लिया गया है मामला फिर यही नहीं रुकता ग्राम सभा गौरा में भी बड़े पैमाने पर धन उगाही की गई है इन सिपाहियों का कारनामा अवैध आरा मशीन चलाना अवैध गांजा बेचवाना हरे पेड़ों पर आरा चलवाना ही एकमात्र कार्य है कहीं ना कहीं अपना वर्चस्व कायम कर भीटी थाने में रुके हुए हैं अगर इनका तबादला नहीं कराया गया तो आने वाले समय में धरती को मरुस्थल बना देंगे।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात