EPaper SignIn

दिनांक 24/9/2020*नगर निगम प्रवर्तन दल*
  • 151009338 - SANTOSH KUMAR PANDEY 0



दिनाँक *24 सितंबर 2020* को *माननीय नगर आयुक्त महोदय के निर्देश* के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा... 1. *सिगरा फल मंडी* को व्यवस्थित किया गया और एक *मन बढ़ दुकानदार* जिसने की प्लास्टिक के थैले (लगभग 1 kg) रखे थे उसे *200 रू जुर्माना किया गया और उसका स्टूल भी ज़ब्त* किया गया l 2. *जोनल अधिकारी वरुणा पार* पी. के. द्विवेदी जी के उपस्थिति में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मिल कर *पंचकोशी क्षेत्र में सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया* और घोषणा करते हुए सभी दुकानदारों को *सख्त चेतावनी दे गई कि वे उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को खुद से हटा लें* तथा कुछ दुकानों का जिसका *अत्याधिक अतिक्रमण था उसे हटवाया गया और 4 दुकानदारों ( जिसने सबसे ज्यादा अतिक्रमण किया हुआ था) को क्रमशः 2,000, 10,000, 10,000 तथा 10,000* ( कुल 32,000)जुर्माना भी किया गया l 3. *लिखित शिकायत पत्र के आधार पर* *जोनल अधिकारी आदम पुर जोन* रामेश्वर दयाल जी तथा बिजली विभाग के *SDO* के उपस्थिति में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ आदम पुर जोनल ऑफिस के बगल में *निर्माणाधीन पावर हॉउस के लिए रास्ता मुहैया करवाया* गया l 4. *आदम पुर में* एक दुकानदार द्वारा *अतिक्रमण करने पर 400 रू जुर्माना* किया गया और उक्त दुकानदार का *अतिक्रमित सामान हटवाते हुए सख्त चेतावनी भी दी* गई l 5. कुल जुर्माना *राशि 32,600 रू* मात्र I

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात