EPaper SignIn

आंदोलनकारियों को हटाने गई पुलिस पर पथराव
  • 151132507 - HATIM 0



तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 में जनजाति क्षेत्र में रिक्त रही सामान्य वर्ग के पदों को जनजाति अभ्यार्थियों से भरे जाने की मांग को लेकर पिछले अठारह दिन से धरना देकर बैठे आदिवासियों का आंदोलन गुरुवार शाम उपद्रव में तब्दील हो गया। डूंगरपुर जिले के कांकरी डूंगरी पहाड़ी से आंदोलन संचालित कर रहे आदिवासी युवा गुरुवार दोपहर महापड़ाव के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर उतर आए थे। जिन्हें पुलिस ने खदेड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। इसमें डूंरगपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बिछीवाड़ा थानाधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। रात होने पर भी आंदोलनकारी बिछीवाड़ार से मोतली मोड़ के बीच करीब बारह किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा जमाए हुए हैं। महापड़ाव के लिए सैकड़ों आदिवासी आंदोलनकारी कांकरी डूंगरी पहाड़ी से उतरकर हाईवे पर महापड़ाव के लिए उतरे। उनके चक्काजाम की सूचना पर पुलिस उन्हें खदेड़ने पहुंची तो आंदोलनकारियों में शामिल युवा उग्र हो गए तथा पुलिस पर जमकर पथराव किया। पथराव में डूंगरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर, बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस वाहनों से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायर तथा आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें भगाने का प्रयास किया। इसके बावजूद आंदोलनकारी हाइवे पर डटे हुए हैं और रात गहराने के साथ हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। आंदोलनकारी पहाड़ी पर डटे हुए हैं, जबकि पुलिस रोड पर। उग्र आंदोलनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई के बाद पुलिस के वाहनों को आग लगा दी। भुवाली के पार आंदोलनकारियों ने पुलिस की दो जीपों को आग लगा दी। आंदोलनकारियों ने हाईवे से गुजरने वाले ट्रक तथा अन्य वाहनों को रोककर उनके चालकों से भी मारपीट की। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने खेरवाड़ा की ओर से आने वाले वाहनों को मोतली मोड़ से डूंगरपुर की ओर डायवर्ट कर दिया, जबकि उदयपुर की ओर से आने वाले वाहन डूंगरपुर होकर बिछीवाड़ा तथा रतनपुर होकर गुजरात भेजे जा रहे हैं।हाइवे पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक जय यादव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा हालात का जायजा लिया। पुलिस स्थिति को काबू करने प्रयास कर रही है। अधिकारी हालातों पर नजर लगाएं हुए हैं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं। पिछले 18 दिनों से मांगो को लेकर कांकरी डूंगरी पर डटे जनजाति अभ्यर्थी गुरुवार शाम हाईवे पर उतर आएं। बताया जाता है कि कांकरी डूंगरी पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी महापड़ाव डाले हुए थे। किन्तु पुलिस को इनकी जानकारी तक नहीं थी और सीमित दस्ते के साथ वह उन्हें खदेड़ने पहुंच गई थी। शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को जनजाति वर्ग से भरने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी अपने साथियों के साथ पड़ाव डालकर बैठे हुए हैं। अभ्यर्थियों को थानाधिकारी बिछीवाड़ा, तहसीलदार बिछीवाड़ा, उपखंड अधिकारी बिछीवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर ने वार्ता कर समझाया। इस पहाड़ी पर अपना पड़ाव ना डालें। जिला कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर उनके द्वारा निर्देशित स्थान पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना धरना प्रदर्शन करें। इसके बाद भी नियमों को ताक में रख कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस पर बिछीवाड़ा पुलिस ने कोविड की धारा व गैर जमानती धारा में दो अलग अलग मामले दर्ज किए थे। गुरुवार को प्रदर्शनकारी अचानक हाइवे पर उतर आए। देखे राजस्थान से हातिम की रिपोर्ट 151132507

Subscriber

173795

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात