EPaper SignIn

SBI में कैश डिपॉजिट और विड्राल पर लगता है चार्ज!
  • 151045769 - MITESH KUMAR SINHA 0



FAST NEWS INDIA BUSINESS LIVE TV होम »बैंकिंग बड़ी खबर;-SBI में कैश डिपॉजिट और विड्राल पर लगता है चार्ज, जानें पूरी लिस्ट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक और मनी लेंडर है. साथ ही ये बैंक अपने ग्राहकों को हर तरह के बैंक सर्विस देता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं SBI अपने करोड़ों अकाउंटहोल्डर्स से चार्ज वसूलता है। एसबीआई 1 अक्टूबर 2019 से पैसे जमा करने पर पेनाल्टी वसूल कर रहा है। Written By: मितेश कुमार सिन्हा फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया टीवी चैनल, समाचार पत्र एवं मैगजीन। Updated: Fri, Sep 25, 2020 07:38 pm समाचार विस्तार से;-भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक और मनी लेंडर है. साथ ही ये बैंक अपने ग्राहकों को हर तरह के बैंक सर्विस देता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं SBI अपने करोड़ों अकाउंटहोल्डर्स से चार्ज वसूलता है. दरअसल, बैंक अपने ग्राहकों पर पैसे डिपॉजिट करने से लेकर विड्रॉल तक शुल्क लगाता है. बैंक ने एक तय लिमिट बनाई हुई है, उसके बाद अगर किसी ने बैंक में अपने अकाउंट में पैसा डिपॉजिट किए या विड्रॉल तो यह शुल्क देना पड़ता है। इसके अलग अगर भी एसबीआई अपने ग्राहकों पर पेनाल्टी भी लगाता है. इसी बीच अगर अकाउंटहोल्डर्स कोई भी गलती करते हैं, तो उन्हें पैनाल्टी भरनी पड़ सकती है. इसी बीच अगर आपके पास भी एसबीआई का बैंक अकाउंट है, तो इन बातों का जरूर रखें. एसबीआई के अनुसार 1 अक्टूबर 2019 के बाद से अगर किसी ने ऊपर बताई सीमा से ज्यादा बार अकाउंट से पैसा निकाला तो 50 रुपये का चार्ज लगाया जा रहा है. वहीं इस चार्ज पर जीएसटी भी आपको ही देना होगा। इसके अलावा अगर आपका मिनिमम मंथली बैलेंस 75 फीसदी के नीचे चला जाता है तो आपको 15 रुपये पेनाल्टी के साथ जीएसटी देना होगा। एसबीआई 1 अक्टूबर 2019 से पैसे जमा करने पर पेनाल्टी वसूल कर रहा है. बैंक सेविंग अकाउंट में महीने में केवल 3 बार ही पैसे फ्री में डिपॉजिट करने की छूट देता है. अगर आप इससे ज्यादा बार पैसे जमा किए तो आप पर चार्ज लगता है. यह चार्ज भी 50 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन यानी हर जमा पर लगाया जाता है. इसके अलावा इस 50 रुपये पर आपको जीएसटी भी देना होगा। एसबीआई ने होम ब्रांच के अलावा अगर दूसरे किसी ब्रांच में पैसे डिपॉजिट करने के नियम भी बदले हैं. 1 अक्टूबर 2019 से लोग होम ब्रांच के बाहर की ब्रांच में 1 दिन में अपने अकाउंट में 2 लाख रुपये से ज्यादा डिपॉजिट नहीं सकते हैं. अगर ऐसा करते है तो उनको बैंक मैनेजर से विशेष इजाजत लेनी होती है। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया बिज़नेस LIVE TV यहां देखें अगर आपके बैंक अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस 25000 रुपये तक है, तो आप केवल 3 बार ही फ्री में अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. वहीं अगर आपके एसबीआई बैक अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस 25000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक है, तो आप महीने में 10 बार अकाउंट से फ्री में पैसा निकाल सकते हैं. वहीं 50000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक एवरेज बैलेंस होने पर आप 15 बार फ्री में पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके एसबीआई बैंक खाते में 1 लाख रुपये से ज्यादा का एवरेज बैलेंस है, तो आप चाहे जितनी बार चाहें पैसे निकाल सकते हैं।

Subscriber

173791

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात