EPaper SignIn

केक काट कर मनाई गई दूसरी वर्षगांठ
  • 151118414 - IRFAN ANSARI 0



कालपी के जालौन में बुधवार को किलकारी मेडिकल सेंटर में प्रधान मंत्री जन आयोग योजना आयुष्मान भारत की दूसरी वर्षगांठ केक काट कर मनाई गई। इस अवसर पर जहां गोल्डन कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज किया गया। के.एम.सी. के डायरेक्टर डॉ आफताब आलम खान ने बताया कि आयुष्मान भारत के दो वर्ष पूर्ण होने पर किलकारी मेडिकल सेंटर ने प्रत्येक मंगलवार को मरीजों का परामर्श शुल्क निशुल्क कर दिया है एवं मंगलवार वाले दिन भर्ती होने वाले मरीजों का हॉस्पिटल चार्ज नहीं लगेगा, सिर्फ मरीजों को दवा का भुगतान करना पड़ेगा। डॉ ए आलम ने आगे कहा कि अब डॉ शमशाद अहमद एम.बी.बी.एस, एम.एस, एस.आर जी बी पंत दिल्ली भी बहुत जल्द के.एम.सी. कालपी के मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे। दूरबीन विधि द्वारा सभी ऑपरेशन केएमसी कालपी में भी होंगे।। तथा मेडिकल सेंटर में बहुत जल्द ही नेत्र रोग के विशेषज्ञ सर्जन डॉ० पारस सैनी भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे जिससे क्षेत्र की जनता को अपने नेत्र संबंधित ऑपरेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। रिपोर्ट- इरफान अंसारी, कालपी, 151118414

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail