EPaper SignIn

रेलवे के निजीकरण,निगमीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन
  • 151008265 - KUMARI MANOJ SINGH 0



निजीकरण एवं निगमीकरण को लेकर किया गया अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन भारतीय रेल में निजीकरण व निगमीकरण को तत्काल बंद किया जाए रेलवे को प्राइवेट ऑपरेटर को सौंपने के निर्णय को वापस लिया जाए" खबर है यूपी के प्रयागराज जिले के थाना धूमनगंज के रेलवे मुख्यालय की जहाँ आज ऑल इंडिया एस0सी0/ एस0टी0 रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के द्वारा निजी करण एवं निगमीकरण के खिलाफ अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन बकायदा कोरोना के नियमों का पालन करते हुए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया इस दौरान किशन स्वरूप जोनल अध्यक्ष ने कहा कि शुरू से ही रेलवे के निजीकरण के खिलाफ रही है तथा समय-समय पर माननीय प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री से अनुरोध करती रही है कि रेल में बढ़ रहे निजी करण को रोका जाए रोजगार के अवसर घटेगे जबकि देश के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना भारत सरकार की सामाजिक नैतिक एवं संवैधानिक जिम्मेदारी है यह व्यवस्था पुणे के यरवदा जेल में 24 सितंबर 1932 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के बीच समझौता (पूना पैक्ट) का परिणाम था जिसके बदले में इस समाज को काफी कुछ खोना पड़ा है । कार्यक्रम संचालक एवं जोनल सचिव लालसा राम ने इनकी बातो का समर्थन करते हुए कहा की रेलवे को अपने इस निजीकरण के फैसले को वापस लेना ही उचित होगा। ऑल इंडिया एस0सी0/ एस0टी0 रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर जिसमें 1. भारतीय रेल मे निजीकरण व निगमीकरण को तत्काल बंद किया जाए रेलों को प्राइवेट ऑपरेटर को सौंपने के निर्णय को वापस लिया जाए 2. भारतीय रेल में 50 % रिक्त पदों को समाप्त करने के निर्णय को वापस लिया जाए जिन में आरक्षित पद भी शामिल है 3. निजी क्षेत्र में व न्यायपालिका में आरक्षण लागू किया जाए एवं इंडियन जुडिशल सर्विसेज का गठन किया जाए 4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाकर 17% व 09% किया जाए 5. भारत में सम्मान शिक्षा लागू की जाए गरीब व अमीर दोनों के बच्चे एक ही स्कूल में पढ़े रेलवे जीएम को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान कार्यक्रम संचालन लालसा राम जोनल सचिव, दिनेश कुमार जोनल कोषाध्यक्ष, राम अवतार, संदीप कुमार, आर0सी0 गौतम रविंद्र कुमार, अनिल गौतम, ज्ञानेंद्र गौतम अन्य मौजूद रहे।देखे प्रयागराज से कुमारी मनोज सिंह की रिपोर्ट 151008265 बाईट-लालसा राम जोनल सचिव बाईट- किशन स्वरुप जोनल अध्यक्ष

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात