EPaper SignIn

कांग्रेस द्वारा काशीपुर में धरना प्रदर्शन!
  • 151132863 - SHAKEEL AHMAD 0



उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर काशीपुर से है केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए किसान अध्यादेश का कांग्रेस पार्टी द्वारा देश भर में लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में काशीपुर में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार विपिन चन्द्र पन्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। काशीपुर में आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील में एकत्र हुए। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान अध्यादेश के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार विपिन चंद्र पंत को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने इस बिल को किसानों के अहित में काला कानून और काला अध्यादेश करार देते हुए कहा कि इस बिल के विरोध में पूरा विपक्ष और कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सड़कों पर उतर गई है और इस पूरे मामले में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने इस किसान अध्यादेश को लोकतंत्र की हत्या करने वाला अध्यादेश बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए इस बिल में संशोधन की मांग की और कहा कि संशोधित बिल में किसानों की मांग को प्रमुखता से रखा जाए तभी कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करेगी। देखें काशीपुर से शकील अहमद की रिपोर्ट 151132863

Subscriber

173740

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात