प्योंगयांग उत्तर कोरिया में पसरा मातम, रात 2 बजे देश की न्यूज एजेंसी को देनी पड़ी जानकारी नई दिल्ली 12 घंटे के अंदर Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द नई दिल्ली हिंसा का न करें महिमामंडन, भारत की फिर ट्रूडो सरकार को फटकार, नगर कीर्तन परेड में लगे थे भारत विरोधी नारे नई दिल्ली बाजार के निवेशकों को लग रहा झटका, निचले स्तर पर मार्केट में हो रहा है कोराबार नई दिल्‍ली Sanju Samson ने महान शेन वॉर्न का तोड़ डाला रिकॉर्ड, Rajasthan Royals के लिए किया बड़ा कारनामा कोझिकोड केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी हैदराबाद हैदराबाद में आसमान से आफत बनकर गिरी बारिश, निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार ढही; सात लोगों की मौत
EPaper SignIn
प्योंगयांग - उत्तर कोरिया में पसरा मातम, रात 2 बजे देश की न्यूज एजेंसी को देनी पड़ी जानकारी     नई दिल्ली - 12 घंटे के अंदर Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द     नई दिल्ली - हिंसा का न करें महिमामंडन, भारत की फिर ट्रूडो सरकार को फटकार, नगर कीर्तन परेड में लगे थे भारत विरोधी नारे     नई दिल्ली - बाजार के निवेशकों को लग रहा झटका, निचले स्तर पर मार्केट में हो रहा है कोराबार     नई दिल्‍ली - Sanju Samson ने महान शेन वॉर्न का तोड़ डाला रिकॉर्ड, Rajasthan Royals के लिए किया बड़ा कारनामा     कोझिकोड - केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी     हैदराबाद - हैदराबाद में आसमान से आफत बनकर गिरी बारिश, निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार ढही; सात लोगों की मौत    

सामान चुराने वाले बंजारा गिरोह के 02 शातिर व पेशेव
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0



पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद व प्रभारी चौकी कांटे व सर्विलांस टीम के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के अन्तर्गत बेलौहा चौराहे पर समय करीब 21.30 पर 02 शातिर पेशेवर चोरों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से चोरी का 01 मोबाइल व मुकदमें से संबन्धित चोरी की संपत्ति के कुल 10300 ( दस हजार तीन सौ ) रुपये नगद व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 03 अदद नाजायज कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं तथा हाईवे के आसपास सटे बन्द दुकान, मकान व चोरी गये माल के संबन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद में दर्ज हुए 03 चोरी के मुकदमों का अनावरण हुआ है जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 535 / 2020 धारा 3 / 25 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर व मुकदमों से संबन्धित माल बरामदगी के संबन्ध में धारा 411 भादवि के अन्तर्गत दोनों अभियुक्तगणों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – 1-कमरूद्दीन उर्फ कमरू बंजारा पुत्र स्व0 अमीन निवासी ग्राम परदेशवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सतंकबीरनगर (उम्र 20 वर्ष ) 2- मो0 लतीफ उर्फ लड्डन बंजारा पुत्र मदारी निवासी ग्राम जमुहट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर (उम्र 36 वर्ष) । बरामदगी – 01- 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर (कमरूद्दीन उर्फ कमरू के कब्जे से 01 अदद तंबचा व 01 अदद जिंदा कारतूस तथा मो0 लतीफ उर्फ लड्डन के कब्जे से 02 अदद जिंदा कारतूस) । 02- मुकदमों से संबन्धित माल बरामदगी रुपया 10300 ( दस हजार तीन सौ) बरामद । 03- मु0अ0सं0 446 / 2020 धारा 457 / 380 भादवि से संबन्धित चोरी का 01 अदद मोबाइल (Redmi 4 – कमरूद्दीन से ) बरामद । चोरी के मुकदमों के अनावरण का विवरण – 01- दिनांक 20-21.8.2020 को रात्रि में अनिल कुमार चौधरी पुत्र स्व0 नरसिंह चौधरी के ग्राम परौता स्थित बन्द मकान में हुई चोरी संबन्धित मु0अ0सं0 446 /2020 धारा 457 / 380 भादवि का अनावरण । 02- दिनांक 01.08.2020 को कांटे खलीलाबाद पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक संख्या एमपी 09 एचएफ 9041 से चोरी गये माल से संबन्धित मु0अ0सं0 426/2020 धारा 379 भादवि का अनावरण । 03- दिनांक 30.08.2020 की रात्रि कुसमैनी लहरादेवा मार्ग पर स्थित ग्राहक सेवा केंन्द्र की बन्द दुकान से हुई चोरी से संबन्धित मु0अ0सं0 525 / 2020 धारा 380 भादवि का अनावरण । विवरण – गिरफ्तार शुदा उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं तथा हाइवे स्थित सटे गांवों पर बन्द मकानों व बन्द दुकानों व पेट्रोल पंप के आस-पास माल से लदे ट्रकों में चोरी कर सामानों को दारू के ठेकों में आने वाले लोगों व चलते ट्रकों के ड्राइवरों व यात्रियों को सस्ते में बेच देते हैं। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया अभियुक्त कमरूद्दीन उर्फ कमरू अपने साथी मो0 तलीफ उर्फ लड्डन के साथ चोरी करके सबसे पहले मो0 लतीफ के घर ग्राम जमुहट जाकर घरों से चोरी किये गये माल को ले जाते थे तथा अगले दिन उसको बेंचकर प्राप्त रुपयों को लेकर कुछ दिनों के लिए आस-पास के जिलों जैसे महराजगंज, सिद्धार्थनगर, व बस्ती में बंजारा टोला में अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर फरारी काटते थे फिर कुछ दिनों बाद चोरी के अपराध में में लिप्त हो जाते थे । गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण- 1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद रविन्द्र कुमार मय हमराही, प्रभारी चौकी कांटे दीपक दुबे मय हमराही 2- प्रभारा सर्विलांस सेल श्री मनोज कुमार पंत, कास्टेबल अभय कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल रामप्रकाश

Subscriber

173836

No. of Visitors

FastMail

प्योंगयांग - उत्तर कोरिया में पसरा मातम, रात 2 बजे देश की न्यूज एजेंसी को देनी पड़ी जानकारी     नई दिल्ली - 12 घंटे के अंदर Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द     नई दिल्ली - हिंसा का न करें महिमामंडन, भारत की फिर ट्रूडो सरकार को फटकार, नगर कीर्तन परेड में लगे थे भारत विरोधी नारे     नई दिल्ली - बाजार के निवेशकों को लग रहा झटका, निचले स्तर पर मार्केट में हो रहा है कोराबार     नई दिल्‍ली - Sanju Samson ने महान शेन वॉर्न का तोड़ डाला रिकॉर्ड, Rajasthan Royals के लिए किया बड़ा कारनामा     कोझिकोड - केरल में West Nile Fever का प्रकोप, तीन जिलों में अलर्ट जारी     हैदराबाद - हैदराबाद में आसमान से आफत बनकर गिरी बारिश, निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार ढही; सात लोगों की मौत