EPaper SignIn

धनीपुर में पार्किंग को लेकर विवाद में गोली मारी
  • 151039388 - VIRESH KUMAR 0



यूपी डिस्ट्रिक्ट अलीगढ़ न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़ थाना गांधी पार्क क्षेत्र में सोमवार की देर रात बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में हमलावरों ने एक पशु चिकित्सक पर फायरिंग कर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। हमले के बाद फायरिंग करने वाले धमकी देते हुए भाग गए । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एहतियातन फोर्स तैनात है। पशु चिकित्सक के परिचितों और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घटना के प्रति रोष व्यक्त किया। साथ ही जमकर हंगामा काटा। थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव गडराना के रहने वाले मनीष कुमार पुत्र भगवान सिंह पशु चिकित्सक हैं। सोमवार की देर रात वह अपने बहनोई कपिल के घर पर धनीपुर की ओर आए थे। धनीपुर पर ही कपिल की ऑटो पार्ट्स दुकान भी है। मनीष कुमार अपने बहनोई की दुकान पर बाइक खड़ी कर रहे थे तभी तीन चार हमलावरों का उनसे पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि हमलावरों ने अपने लाइसेंसी हथियारों के साथ मनीष पर फायरिंग कर दी। मनीष का दावा है कि इस फायरिंग में एक गोली उसके पैर में लगी है। हमलावर यहां पर भी नहीं रुके उन्होंने मनीष को चारों तरफ से घेर लिया और लाठी-डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस टकराव में दूसरे पक्ष के सुरेंद्र नाम के व्यक्ति की आंख में भी बुरी तरह चोट आई है जबकि मनीष के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोटें आई हैं। मौके पर भीड़ जमा होने के चलते हमलावर फायरिंग करते हुए और धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराने मलखान सिंह जिला अस्पताल ले गई। यहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। थाना गांधी पार्क के इंस्पेक्टर मणिकांत शर्मा ने बताया दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। किसी को गोली नहीं लगी है। इसके अलावा कोई गंभीर रूप से घायल भी नहीं है । पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। डिस्ट्रिक्ट अलीगढ़ थाना बरला से बीरेश कुमार की रिपोर्ट

Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात