EPaper SignIn

मोगा में खेती बिल के विरोध में प्रदर्शन किया
  • 151113014 - CHARANJIT SINGH 0



मोगा में 21 सितंबर को नई दाना मंडी में किसानों और कांग्रेसी नेताओं ने खेती बिल के विरोध में रोष प्रदर्शन किया इस धरने में यह खास बात रही के किसानों , मजदूरों, कांग्रेसी नेताओं के अलावा महिलाओं ने भी भाग लिया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मोगा के एम॰एल॰ ए॰ डॉक्टर हरजोत कमल ने बताया कि वह आखरी दम तक किसानों के साथ थे , किसानों के साथ है, और किसानों के साथ रहेगे जब तक यह बिल केंद्र सरकार द्वारा रद्द नहीं किया जाता तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे और सरकार की नाक में दम कर के इस बिल को रद्द करवाएंगे उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा के यह अकेला कांग्रेसियों का ही प्रदर्शन नहीं है बल्कि यह सारी जनता का प्रदर्शन है जो सड़कों पर है । पर केंद्र सरकार इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा । उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार इस बिल को रद्द नहीं करती है तो वह आखरी सांस तक इस बिल के विरोध में अपना प्रदर्शन करते रहेंगे। ९ट- चरणजीत सिंह, मोगा ,151113014

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात