EPaper SignIn

अमेठी का विमान आजमगढ़ में क्रैश, पायलट की मौत।
  • 151113122 - KULDEEP SINGH 0



अमेठी का विमान आजमगढ़ में क्रैश फुरसतगंज के इगरुआ का विमान आजमगढ़ में हुआ क्रैश पायलट की हुई मौत। अमेठी जनपद के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी IGRUA से आज सुबह लगभग 10:20 पर यहां पर प्रशिक्षण ले रहे कोणार्क शरन जो टीवी 20 प्रशिक्षण विमान से क्रॉस कंट्री सोलो प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी लगभाग 11बजकर 20 मिनट पर उनका यह विमान आजमगढ़ जनपद में क्रैश हो गया जिसमें प्रशिक्षु पायलट कोणार्क शरन की मौत हो गई । मृतक प्रशिक्षु पायलट 21 वर्ष का था और संस्थान में प्रशिक्षण के 125 घंटे पूर्ण कर चुका था। यह पायलट पलवर हरियाणा का रहने वाला था। प्रथम दृष्ट्या यह दुखद घटना मौसम की खराबी के कारण हुई। यह जानकारी इगरूवा के मीडिया प्रभारी राम किशोर द्विवेदी ने दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोणार्क शरन के पिता राम शरन एयर इंडिया में कार्यरत थे जो अब रिटायर हो गए हैं। तीन बहनो का इकलौता भाई था मृतक प्रशिक्षु पायलट। ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी कुलदीप सिंह

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात