EPaper SignIn

अलीगढ़ में 111 संक्रमित 160 लोगों ने कोरोना को हरा
  • 151039388 - VIRESH KUMAR 0



यूपी डिस्ट्रिक्ट अलीगढ़ कोरोना वायरस से 111 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 160 लोग निरोग हुए हैं। संक्रमितों में सीएमओ ऑफिस के डॉक्टर, बैंककर्मी, वाणिज्य विभाग के कर्मी शामिल हैं। जनपद में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7272 तक पहुंच गई है, जबकि करीब 5500 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जेएन मेडिकल कॉलेज, पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय, प्राइवेट लैब एवं एंटीजन टेस्ट में शुक्रवार को 111 लोग संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को कुल 2813 लोगों की जांच हुई थी। संक्रमितों में एसबीआई विजयगढ़ के 4, मगदा गोंडा के 5, सीएमओ ऑफिस का डॉक्टर शामिल हैं। शिव विहार मथुरा रोड के 3, मानसरोवर के 2, मोहननगर रामबाग कॉलोनी के 4, भांखरी खास के 2, प्रभात नगर धनीपुर के 2, टप्पल के 2, प्रतिभा कॉलोनी के 2, बेला मार्ग न्यू विष्णुपुरी के 2, तांगा स्टैंड रेलवे रोड के 2 और संजय गांधी कॉलोनी के 2 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों को लक्षण के आधार पर होम आइसोलेट व कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर नमूना लिया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट अलीगढ़ थाना बरला से बीरेश कुमार की रिपोर्ट

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात