EPaper SignIn

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट 2020 का विरोध.....
  • 151065291 - SHAHWAZ BEG 0



बरेली । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट 2020 के विरोध में आज विद्युत कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारी और अधिकारी मुख्य अभियंता बरेली प्रांगण में शुरू होने वाले विरोध सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया...इस क्रम में 4 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन विरोध सभा का आयोजन बरेली जनपद मुख्यालय पर किया जाएगा। निजीकरण की वास्तविक स्थिति आम जनता के लिए भयावह है और मध्यम वर्ग,निम्न वर्ग,युवा, किसान इससे अछूता नहीं रहेगा। कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक सकता है और नए युवकों को रोजगार प्राप्त होने के अवसर पर रोक लग जाएगी। घटक संगठनों ने अपने एक एक सदस्य से इस जनजागरण विरोध सभा में पूरे मनोयोग से उपस्थिति रहने और संयुक्त संघर्ष समिति के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का आदेश दिया। प्रमुख संघ कार्यालय सहायक संघ,अवर अभियंता संगठन ,अभियंता संघ,प्राविधिक संघ,मजदूर संघ इस आंदोलन में संयुक्त रूप से विरोध सभा कर रहे है और सरकार से अपील की है निजीकरण वापस लेने की और अन्यथा की दशा में सभी बिजली विभाग के कमर्चारियों हड़ताल पर जाएंगे। संयोजक रणजीत चौधरी,सत्यार्थ गंगवार,नीरज यादव,स्वप्निल,नील,गौरव शर्मा,अमित चौधरी,माहिर अली,आदिल,अवधेश,रविन्द्र ,आकांक्षा एवं अन्य लोग मौजूद रहे और अपनी बातें जनता के समक्ष रखे।

Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात